सलमान खान के 'दबंग टूर' के लिए हो जाइए तैयार, सामने आया पहला प्रोमो वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान पिछले कुछ समय से अपने 'दबंग रीलोडेड टूर' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं।
दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच अब सलमान दुबई जाएंगे।
सलमान ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपने 'दबंग रीलोडेड टूर' का पहला प्रोमो वीडियो साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने बताया कि इस टूर की टिकट प्लेटिनमलिस्ट पर उपलब्ध हैं।
प्रोमो
टूर में सलमान के साथ नजर आएंगे ये सितारे
'दबंग रिलोडेड टूर' की जानकारी देते हुए सलमान ने लिखा, 'दुबई दबंग टूर के लिए तैयार हो जाएं, जो 7 दिसंबर, 2024 को होने जा रहा है।'
इस टूर में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और आस्था गिल भी नजर आएंगी।
इसके अलावा प्रभु देवा, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर भी सलमान का साथ देने वाले हैं। बता दें कि जॉर्डी पटेल ने सलमान का यह टूर आयोजित किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
DUBAI get ready for DA-BANGG THE TOUR - RELOADED on 7th December 2024@SonakshiSinha @Asli_Jacqueline @tamannaahspeaks @DishPatani @PDdancing @ManishPaul03 @WhoSunilGrover @GillAastha @patel_jordy #AdilJagmagia #SohailKhanEntertainment
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 26, 2024
🎟Tickets are now available on… pic.twitter.com/4GnOHFSr8q