सलमान खान की 'टाइगर 3' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? 'जवान' से है खास कनेक्शन
सलमान खान को पिछली बार 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। सलमान के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। खबर है कि 'टाइगर 3' का ट्रेलर शाहरुख खान की 'जवान' की रिलीज के दिन जारी किया जाएगा, जबकि इसका टीजर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के खास मौके पर रिलीज होगा।
6 अक्टूबर को रिलीज होगा 'टाइगर 3' का पहला गाना
'टाइगर' फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष ने किया है। फिल्म इस दिवाली पर हिंदी सहित तमिल और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं, वहीं फिल्म में शाहरुख का कैमियो होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टाइगर 3' का पहला गाना 6 अक्टूबर को रिलीज होगा। गौरतलब है कि शाहरुख की 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।