Page Loader
सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, घर के बाहर पुलिस बल तैनात 
बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, घर के बाहर पुलिस बल तैनात 

Oct 15, 2024
10:10 am

क्या है खबर?

12 अक्टूबर की रात महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर से चर्चा में आ गया। दरअसल, वारदात के अगले दिन बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ले ली। सिद्दीकी की हत्या के बाद अब सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, अभिनेता को कई बार बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।

वीडियो

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान को Y+ सुरक्षा प्रदान की गई है और अब उनकी गाड़ी के साथ एक पुलिस का वाहन भी चलेगा। इसके अलावा एक कांस्टेबल सलमान की सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ रहेगा। बता दें कि सिद्दीकी और सलमान अच्छे दोस्त थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो