थिएटर में आने के एक महीने के अंदर सलमान खान की 'राधे' डिजिटल रिलीज होगी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शामिल है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के एक महीने के अंदर डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEEPLEX पर भी रिलीज किया जाएगा। अभी इस फिल्म की डिजिटल रिलीज की योजना पर काम चल रहा है।
फिल्म डिजिटली कब रिलीज होगी, इसका फैसला अभी नहीं लिया गया- शारिक पटेल
हाल में ZEE स्टूडियो के चीफ बिजनेस ऑफिसर शारिक पटेल ने फिल्म की डिजिटल रिलीज की योजना को लेकर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की है। शारिक ने बताया, "हम 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को ZEEPLEX पर जल्द रिलीज करने वाले हैं। यह फिल्म डिजिटली कब रिलीज होगी, इसका फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। योजना के हिसाब से फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के एक महीने के अंदर ही हम अपने प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज कर देंगे।"
सलमान की 'राधे' का जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' से होगा क्लैश
बॉक्स ऑफिस पर सलमान की इस फिल्म को जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' से टक्कर मिलेगी। सलमान की 'राधे' और जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' एक ही दिन 13 मई को रिलीज होने वाली है। जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल होगी। जॉन को इस फिल्म में डबल रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म में जॉन पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
सलमान की 'राधे' में दिखेंगे ये कलाकार
फिल्म 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, अभिनेता रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज एक आइटम नंबर पर थिरकती दिखेंगी। डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ZEE स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। इसका निर्माण सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।
निर्माता डिजिटल रिलीज के लिए आठ हफ्ते इंतजार करने के लिए नहीं हैं राजी
पुराने नियमों के मुताबिक, किसी भी फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के आठ सप्ताह बाद ही उस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म OTT पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, हाल के दिनों अब इस नियम को तोड़ा गया है। अब फिल्म निर्माता डिजिटल रिलीज के लिए आठ हफ्ते तक इंतजार करने के पक्ष में नहीं हैं। इससे पहले विजय सेतुपति की साउथ फिल्म 'मास्टर' अपनी रिलीज के महज 16 दिनों में ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई थी।