'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने का टीजर आया, इस दिन होगा रिलीज
जब से सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ऐलान हुआ है, तब से दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, सोमवार को सलमान ने ऐलान किया कि फिल्म का तीसरा गाना 'जी रहे थे हम' कल (21 मार्च) जारी किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने गाने का टीजर जारी किया है, जिसमें वह पूजा हेगड़े संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म के 2 गाने हो चुके हैं रिलीज
इससे पहले फिल्म के 2 गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें 'बिल्ली बिल्ली' और 'नइयो लगदा' शामिल हैं। ऐसे में सलमान के प्रशंसक 'जी रहे थे हम' का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं सलमान ही इसे प्रोड्यूस करेंगे। 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर (21 अप्रैल) सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं।