
सलमान खान की 'किसी का भाई...' पहले दिन बटोर सकती है 20 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
जब से सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का ऐलान हुआ है, तब से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान के प्रशंसक इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं क्योंकि इसके जरिए वो 4 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं।
उम्मीद है कि 'किसी का भाई...' बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की फिल्म पहले दिन 20 करोड़ रुपये बटोर सकती है।
फिल्म
21 अप्रैल को रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'
'किसी का भाई...' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसमें सलमान के अलावा भूमिका चावला, राघव जुयाल, जस्सी गिल, विनाली भटनागर, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी हैं।
इस फिल्म में सलमान पहली बार पूजा हेगड़े संग रोमांस करते दिखाई देंगे। अब तक फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिला है।