'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए जल्दी रूस रवाना होंगे सलमान और कैटरीना
क्या है खबर?
सलमान खान और कैटरीना कैफ पिछले काफी समय से फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों ना, इस फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल जो मचाया है।
अब दोनों जल्द ही अंतरराष्ट्रीय चरण की शूटिंग के लिए रूस रवाना होंगे। फिल्म को बड़े स्तर पर शूट करने की योजना बनाई गई है।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
करीब 45 दिनों तक रूस में चलेगी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सलमान और कैटरीना 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए 18 अगस्त को रूस जाएंगे, जहां फिल्म का करीब 45 दिनों का शेड्यूल रहेग। रूस के अलावा सलमान-कैटरीना कुल पांच अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में फिल्म की शूटिंग करेंगे, जिसमें ऑस्ट्रिया और तुर्की शामिल है।
कोरोना महामारी को देखते हुए और यशराज फिल्म्स ने सुरक्षा का खास ख्याल रखा है और इसलिए वह अपनी टीम को एक जंबो चार्टर के माध्यम से रूस लेकर जाएंगे ।
जानकारी
एक्शन के लिहाज से बेहद खास होगी फिल्म
निर्देशक मनीष शर्मा इस शेड्यूल के लिए पिछले कुछ महीनों से तैयारी कर रहे थे, वहीं, आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि 'टाइगर 3' का अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल बिना किसी रुकावट के पूरा हो।
सूत्र ने आगे बताया कि इस शेड्यूल के लिए सलमान और कैटरीना सबसे पहले रूस में खतरनाक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे, जो पहले कभी नहीं देखे होंगे। उसके बाद वे तुर्की और ऑस्ट्रिया रवाना होंगे। फिल्म में कई आकर्षक विजुअल्स भी देखने को मिलेंगे।
सफलता
'टाइगर' सीरीज की पिछली दोनों फिल्में थीं बॉक्स ऑफिस पर हिट
'टाइगर' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। इसके बाद 2017 में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई थी। यह भी सुपरहिट हुई थी।
'टाइगर 3' इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। पहली दो फिल्मों की तर्ज पर उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी। यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनने जा रही है।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान और कैटरीना
सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वह फिल्म 'पठान' का भी हिस्सा हैं। सलमान 'रेस 4' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।
दूसरी तरफ कैटरीना, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। वह 'फोन भूत' में काम कर रही हैं। कैटरीना निर्देशक जोया अख्तर की अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। वह साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म 'मैरी क्रिसमस' से भी जुड़ी हैं।