सलमान खान ने जारी किया 'एंग्री यंग मैन' का ट्रेलर, जानिए कब और कहां रिलीज होगी
क्या है खबर?
सलीम खान और जावेद अख्तर की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है।
इंदौर से हीरो बनने आए सलीम और लखनऊ से शायर बनने का ख्वाब लेकर निकले जावेद ने 'शोले', 'जंजीर', 'दीवार', 'यादों की बारात', 'हाथी मेरे साथी' और 'डॉन' जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है।
अब दोनों के सिनेमाई जादू को फिर से जीने का मौका मिलेगा।
दरअसल, अमेजन प्राइम वीडियो 'एंग्री यंग मेन' नाम की एक वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है।
एंगी यंग मैन
नम्रता राव ने किया है निर्देशन
सलमान खान ने 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर जारी कर दिया है। दोनों के तमाम घरवालों ने मिलकर इसे बनाया है और इनमें शामिल हैं।
सलीम की पत्नी सलमा खान, उनके बेटे सलमान, जावेद के बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर और इन दोनों के दोस्त रितेश सिधवानी-रीमा कागती की झलक भी ट्रेलर में दिख रही है। इस सीरीज का निर्देशन नम्रता राव ने किया है।
'एंग्री यंग मेन' का प्रीमियर 20 अगस्त, 2024 से प्राइम वीडियो पर होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
SALIM KHAN - JAVED AKHTAR: ‘ANGRY YOUNG MEN’ TRAILER UNVEILS… PREMIERES 20 AUG ON AMAZON PRIME VIDEO… Trailer of #AngryYoungMen is here… This docu-series uncovers the untold stories behind #Bollywood’s most iconic characters and classic films, showcasing the legendary… pic.twitter.com/08nfg63oWz
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 13, 2024