प्रभास की 'सालार' का आएगा सीक्वल, निर्माताओं ने किया 'सालार: शौर्यांग पर्वम' का ऐलान
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार: पार्ट वन सीजफायर' आज (22 दिसंबर) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमार मुख्य भूमिका में हैं। दोनों की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बीच प्रभास के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है। निर्माताओं ने 'सालार' के अंत में फिल्म की दूसरी किस्त का ऐलान कर दिया है।
दूसरे भाग में देखने को मिलेगी प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमार की दुश्मनी
'सालार' की दूसरी किस्त का नाम 'सालार: पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम' है और इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां 'सालार' का अंत हुआ है। 'सालार' की कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज) और देवा (प्रभास) की है। देवा, वर्धराज के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं। 'सालार शौर्यांग पर्वम' में वर्धराज (पृथ्वीराज) और देवा (प्रभास) की तगड़ी दुश्मनी देखने को मिलेगी।
'डंकी' से हो रहा 'सालार' का मुकाबला
'सालार' में श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को दुनियाभर में हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। टिकट खिड़की पर 'सालार' का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से हो रहा है, जो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके अलावा रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी पिछले तीन सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।