
'डंकी' बनाम 'सालार': 5 साल पहले भी शाहरुख खान से टकराए थे प्रशांत नील
क्या है खबर?
क्रिसमस के मौके अक्सर कोई न कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है। एक से ज्यादा बड़ी फिल्में रिलीज होने पर माहौल कुछ और ही हो जाता है।
न सिर्फ फिल्म निर्माता, बल्कि दर्शक भी अपने-अपने पसंदीदा सितारों को लेकर रोमांचित होते हैं।
इस साल निर्देशक प्रशांत नील की 'सालार' और शाहरुख खान की 'डंकी' के टकराव पर ऐसा ही कुछ माहौल नजर आ रहा है।
पांच साल पहले भी प्रशांत और शाहरुख की फिल्में ऐसे ही टकराई थीं।
टकराव
'जीरो' से टकराई थी 'KGF'
2018 में क्रिसमस के मौके पर शाहरुख की फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई थी। आनंद एल राय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी और इससे निराश होकर शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
दूसरी तरफ प्रशांत की 'KGF' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड फिल्म बनी थी। इस फिल्म ने देशभर में यश को सुपरस्टार बना दिया था। इस फिल्म के कारण उन्हें अतंरराष्ट्रीय लोकप्रियता मिली थी।
बयान
टकराव पर यश ने कही थी यह बात
'सालार' और 'डंकी' की ही तरह उस साल 'KGF' और 'जीरो' का टकराव भी चर्चा में रहा था।
इस टकराव पर यश ने कहा था, "मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों के लिए पर्याप्त जगह है। कोई एक फिल्म पूरे देश में कब्जा नहीं कर सकती है। 2 या 3 फिल्में भी रिलीज हो सकती हैं। हमारी फिल्म कई भाषाओं में है। ऐसे में हमें सभी भाषाओं के हिसाब से तारीख चुनना था। यह टकराव जानबूझकर नहीं किया गया।"
तुलना
यश ने बताया था बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों का अंतर
अन्य बातचीत के दौरान यश ने कहा था कि हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस को तवज्जो देती हैं, जबकि दक्षिण में फिल्म का लंबे समय तक प्रभाव महत्व रखता है।
उन्होंने कहा था, "लोग मुझे प्यार करते हैं। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है। मुझे नहीं लगता किसी भी बॉलीवुड अभिनेता को यह हासिल होगा, जैसा हमें दक्षिण में मिलता है। यहां चीजें अलग हैं। दक्षिण में अभिनेता के साथ बहुत अलग व्यवहार होता है।"
फिल्में
ऐसी थीं दोनों फिल्में
'KGF' में यश गैंग्स्टर 'रॉकी भाई' का किरदार निभाकर छा गए थे। इसके बाद 2022 में फिल्म के सीक्वल 'KGF 2' ने भी वही धूम मचाई थी। फिल्म का तीसरे भाग पर भी काम जारी है। यश के प्रशंसक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'जीरो' करीब 200 करोड़ रुपये में बनाई गई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में थीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रशांत की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2 दोस्तों के गहरे रिश्ते को दिखाएगी। फिल्म में भव्य सेट और जबरदस्त एक्शन शामिल होगा, जिसके लिए प्रशंसक उत्साहित हैं।