'हीरोपंती 2' के लिए साजिद नाडियाडवाला ने लगाई बड़े एक्शन निर्देशकों की लाइन
क्या है खबर?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे और 'हीरोपंती 2' भी उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
फिल्म से जुड़ीं आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर है कि 'हीरोपंती 2' को और भव्य बनाने के लिए साजिद नाडियाडवाला ने इसमें बड़े एक्शन निर्देशकों को हायर कर लिया है, ताकि टाइगर के एक्शन और प्रभावी लगें।
आइए जानते हैं और क्या कुछ जानकारी मिली है।
एक्शन
एक नहीं, कई एक्शन निर्देशकों को किया साइन
'हीरोपंती 2' की USP एक्शन ही है, इसलिए साजिद फिल्म को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
साजिद ने 'स्टारशिप ट्रूपर्स, 'हर' फेम मो फैसल, 'ब्रह्मास्त्र' और 'वॉर' का हिस्सा रहे परवेज शेख को इसका हिस्सा बनाया है।
'बागी 2' और 'बागी 3' के एक्शन डायरेक्टर केचा खम्फकदी, 'चैत्रदा चंद्रमा' के एक्शन डायरेक्टर राम लक्ष्मण समेत कुछ दूसरे बड़े एक्शन निर्देशकों को भी फिल्म के एक्शन दृश्यों पर काम करने के लिए हायर किया गया है।
सरप्राइज
'हीरोपंती 2' में दिखेगा कभी ना देखा गया एक्शन
फिल्म में टागइर का धांसू अवतार देखने को मिलेगा। वह अपने एक्शन दृश्यों से दर्शकों को हैरान कर देंगे।
साजिद एक्शन के मामले में इस फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए मशहूर एक्शन निर्देशकों को हायर किया है ताकि इसमें दर्शकों को कुछ ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट देखने को मिले, जो उन्होंने पहले कभी ना देखे हों।
टाइगर ने भी फिल्म में इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग ली है।
आगाज
29 अप्रैल को पर्दे पर आएगी फिल्म
फिल्म 'हीरोपंती 2' में टाइगर की जोड़ी तारा सुतारिया के साथ बनी है। यह फिल्म 'हीरोपंती' की सीक्वल है। इस फिल्म से कृति सैनन के साथ टाइगर ने भी बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
'हीरोपंती' के निर्देशक सब्बीर खान थे, लेकिन दूसरे पार्ट का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं।
फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी एआर रहमान को सौंपी गई है। फिल्म 29 अप्रैल यानी ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'हीरोपंती 2' ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में अकेले दस्तक नहीं देगी, बल्कि इस फिल्म के साथ अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' भी दर्शकों के बीच आएगी। यह थ्रिलर ड्रामा फिल्म भी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
फिल्में
इन फिल्मों पर भी काम कर रहे साजिद
साजिद आजकल एकसाथ कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वह जहां एक तरफ सलमान खान के साथ फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के काम में व्यस्त हैं, वहीं कार्तिक आर्यन को लेकर भी एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' रखा हुआ था।
'किक 2' भी साजिद के खाते से जुड़ी है। यह सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
साजिद कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ भी एक फिल्म लेकर आने वाले हैं।