सलमान इसी साल फैंस को देंगे 'कभी ईद कभी दिवाली' का तोहफा, रिलीज डेट जारी

सलमान खान पिछले काफी समय से फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर सुर्खियों में हैं। आए दिन उनकी इस फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारी सामने आ रही है। फिल्म की घोषणा जब से हुई है, तभी से दर्शक इसमें सलमान का अवतार देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'कभी ईद कभी दिवाली'।
सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब सलमान जल्द ही अपने प्रशंसकों को इस फिल्म का तोहफा देने वाले हैं। उनकी इस फिल्म के लिए अब दर्शकों को अगले साल तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि यह इसी साल के अंत में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर दी है कि फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी।
यूं तो सलमान ईद पर अपनी फिल्म के रूप में फैंस को ईदी देते हैं। फैंस भी खुशी-खुशी उनकी ईदी को स्वीकार करते हैं, लेकिन इस बार वह ईद पर नहीं, बल्कि नए साल के आसपास प्रशंसकों के बीच हाजिर होने वाले हैं। नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट किया, 'कभी ईद, कभी दिवाली का जश्न नए साल पर सलमान खान और साजिद नडियाडवाला के साथ।' प्रोडक्शन हाउस ने साजिद-सलमान की एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
Celebrate #KabhiEidKabhiDiwali on New Year with @BeingSalmanKhan #SajidNadiadwala directed by @farhad_samji 🎉
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 3, 2022
Releasing in cinemas on 30th December 2022. @WardaNadiadwala pic.twitter.com/fLWBzr2nIR
2009 में ईद पर सलमान की पहली फिल्म 'वॉन्टेड' रिलीज हुई थी। उसके बाद से सिर्फ 2013 को छोड़कर हर साल ईद पर उनकी एक नई फिल्म आई। 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'भारत' इसी फेहरिस्त में शामिल हैं।
'कभी ईद कभी दिवाली' का विषय सलमान और साजिद के दिल के काफी करीब है। कहानी खुद साजिद की है। वह सलमान के साथ कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, एक्शन और सोशल मैसेज को फिल्म की कहानी के जरिए दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। कोरोना महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग में देरी हुई थी और अब फिर इस पर काम शुरू हो गया है। इसमें पूजा हेगड़े, सलमान की जोड़ीदार बनी हैं। फरहाद सामजी फिल्म के निर्देशक हैं।
सलमान सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। 'टाइगर 3' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ ही बनी है और इसमें सलमान एक बार फिर धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे। वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का भी हिस्सा हैं। हालांकि, इसमें उनकी मेहमान भूमिका है। सलमान 'दबंग 4' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल 'पवनपुत्र भाईजान' में भी काम कर रहे हैं।