
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के हीरो बने कपिल शर्मा, जल्द होगी घोषणा
क्या है खबर?
कपिल शर्मा आजकल रोज अपने फैंस को नए-नए सरप्राइज दे रहे हैं। छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब कॉमेडियन रुपहले पर्दे पर भी एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
कुछ ही दिन पहले उन्होंने एक्ट्रेस और निर्देशक नंदिता दास के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। अब कपिल ने एक और फिल्म साइन की है, जिसके जरिए वह निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने जा रहे हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
ऐलान
कपिल के शो में सजिद ने किया खुलासा
साजिद नाडियाडवाला ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही कॉमेडियन कपिल शर्मा अभिनीत एक फिल्म की घोषणा करने वाले हैं।
साजिद इस हफ्ते अंत में 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी पत्नी वरदा खान के साथ 'नाडियाडवाला स्पेशल एपिसोड' के लिए स्पेशल गेस्ट बनकर आ रहे हैं। उनके साथ अभिनेता टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन और अहान शेट्टी भी शामिल होंगे।
यह विशेष एपिसोड नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के 67 साल पुराने सफर को श्रद्धांजलि देगा।
खुलासा
कपिल के लिए कहानी तैयार कर रहे साजिद
कपिल ने नाडियाडवाला से पूछा कि वह शो में कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं इस शो को अपना मानता हूं। मैं उस स्टार का निर्माता भी हूं, जो इस शो के निर्मता (सलमान खान) हैं।
साजिद ने ऐलान किया कि वह अपनी अगली फिल्म कपिल को लेकर बना रहे हैं। उनके लिए एक स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। इस पर काम चल रहा है।
वह अगले दो महीनों में इससे जुड़ीं जानकारियां साझा करेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साजिद ने कई बड़ी फिल्मों के निर्देशन और प्रोडक्शन का काम संभाला है। इसमें 'हाउसफुल', 'बागी' और 'किक' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। उन्होंने ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'लय भारी' की कहानी भी लिखी। साजिद की 'बच्चन पांडे' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्में आने वाली हैं।
फिल्म
नंदिता दास की फिल्म में भी नजर आएंगे कपिल
नंदिता दास की फिल्म में कपिल एक फूड डिलिवरी राइडर के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में शहाना गोस्वामी, कपिल की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। इस महीने के अंत में भुवनेश्वर, ओडिशा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
कपिल ने इसे लेकर कहा, "मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं, इसलिए नहीं कि मैं फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता की फिल्म का हीरो हूं, जिन्हें मैंने एक्टर और डायरेक्टर दोनों रूप में देखा है।"
आगाज
कपिल ने इस फिल्म से रखा एक्टिंग जगत में कदम
कपिल आजकल फुल फॉर्म में दिख रहे हैं। 'द कपिल शर्मा' शो के अलावा वह नेटफ्लिक्स पर शो 'आई एम नॉट डन यट' लेकर आए। अब वह दो नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
कपिल दो फिल्मों में बतौर लीड एक्टर दिखे थे। 'किस किस को प्यार करूं' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।
कपिल को 'फिरंगी' और 'इट्स माय लाइफ' जैसी फिल्मों में भी देखा गया। हालांकि, वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए।