सैफ अली खान के सवाल पर उर्वशी रौतेला ने दिखाई अपनी हीरे जड़ी घड़ी, भड़के लोग
क्या है खबर?
सैफ अली खान एक गंभीर हमले का शिकार हो गए हैं। गुरुवार रात बांद्रा स्थित उनके घर में एक चोर ने घुसकर उन पर चाकू से वार किया, जिसके बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी हुई।
सैफ पर हुए इस हमले के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने चिंता जाहिर की।
हाल ही में उर्वशी रौतेला इस पर बात करते-करते कुछ ऐसा बोल गईं, जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
जवाब
जानिए क्या बोलीं उर्वशी
उर्वशी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूण है। अब फिल्म 'डाकू महाराज' ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और मेरी मां ने मुझे यह हीरों से जड़ी रोलेक्स घड़ी उपहार में दी है, जबकि मेरे पिता ने मुझे ये छोटी घड़ी (उंगली की ओर इशारा करते हुए) तोहफ में दी है, लेकिन हम खुल्लम-खुल्ला ये बाहर पहनकर नहीं घूम सकते। असुरक्षित महसूस होने लगता है कि कहीं कोई हम पर हमला न कर दें।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
उर्वशी रौतेला ने की सैफ अली खान पर हुए हमले पर बात pic.twitter.com/Lzb1YF5YST
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) January 17, 2025
ट्रोलिंग
लोगों ने लगा दी क्लास
उर्वशी का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उन्हे ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'भाई मैडम का दिमाग म्यूजियम में रखो।'
एक ने लिखा, 'कुछ तो दिक्कत है इसके साथ।'
एक लिखते हैं, 'वहां एक आदमी की जान पर बन आई, ये मोहतरमा अपने गहने दिखा रही हैं।'
एक ने लिखा, 'इनकी बेवकूफी के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।'
कुछ ने यह भी लिखा कि लो जी इन्हें फिल्म के प्रमोशन की पड़ी है।
फिल्म
'डाकू महाराज' ने डाला बॉक्स ऑफिस पर डाका
साल 2025 में जहां लोहड़ी और मकर संक्रांति जैसे त्यौहरों के बीच कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें बड़े बजट की फिल्में गेम चेंजर और डाकू महाराज की चर्चा जोरों पर है।
एक में जहां राम चरण की हीरोगिरी ने फैंस का ध्यान खींचा है, वहीं 'डाकू महाराज' में अभिनेता नंदमुरी बालाकृष्ण से लड़ते हुए बॉबी देओल भी फिर विलेन बन पर्दे पर छा गए हैं।
4 दिन में ही इस फिल्म ने अपना बजट निकाल दिया था।
ट्रोलिंग
पिछले दिनों इस वजह से ट्रोल हुई थीं उर्वशी
'डाकू महाराज' की लीड हीरोइन उर्वशी हैं। उनकी इस फिल्म का गाना 'दाबिड़ी दाबिड़ी' जहां कुछ लोगों को पसंद आया, वहीं कुछ ने इसकी जमकर आलोचना की और उर्वशी लोगों के निशाने पर रहीं।
दरअसल, फिल्म के गाने में उर्वशी अभिनेता नंदमुरी के साथ थिरकती नजर आईं, जो लोगों को रास नहीं आया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि नंदमुरी और उर्वशी की उम्र में 34 साल का अंतर है। उन्होंने उनके डांस स्टेप्स को फूहड़ और अश्लील बताया।