सैल अली खान के पास हैं एक से बढ़कर एक चमचमाती गाड़ियां, जानिए उनकी कुल संपत्ति
पटौदी घराने से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सलाम नमस्ते', 'हम तुम', 'लव आज कल', 'ओमकारा' और 'कल हो न हो' जैसी कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। आज (16 अगस्त) सैफ अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस मौके पर हम आपको उनकी सपंत्ति के बारे में बताते हैं।
एक फिल्म के लिए करोड़ों लेते हैं सैफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ की कुल संपत्ति लगभग 1,200 करोड़ रुपये है। बीते कुछ सालों में उनकी संपत्ति में 70 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इसके अलावा अभिनेता के पास पुश्तैनी जायदाद की भी कोई कमी नहीं है। सैफ कथिततौर पर प्रति फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी हर महीने 2-3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होती है, वहीं अभिनेता की सालाना आय 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इन गाड़ियों के मालिक हैं सैफ
सैफ को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का खूब शौक हैं। उनके पास जीप रैंगलर (54 लाख रुपये), जीप ग्रैंड चेरोकी (1.14 करोड़ रुपये), BMW 7-सीरीज (1.34 करोड़ रुपये), फोर्ड मस्टैंग (74 लाख रुपये), ऑडी A3 (50 लाख रुपये), रेंज रोवर स्पोर्ट (1.01 करोड़ रुपये), ऑडी R8 (2.85 करोड़ रुपये) और मर्सिडीज S-क्लास (1.14 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ के खानदानी महल की कीमत ही 800 करोड़ रुपये से अधिक है।
स्विट्जरलैंड में है सैफ का आलीशान बंगला
सैफ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई की सतगुरु शरण इमारत में एक अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत 103 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा स्विट्जरलैंड के गस्टाड में सैफ का एक आलीशान बंगला है, जहां वह अक्सर छुट्टियां मनाने जाते हैं। इस बंगले की कीमत 33 करोड़ रुपये है। सैफ की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो वह जल्द फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी