'देवरा' का दूसरा गाना 'धीरे-धीरे' जारी, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर का दिखा रोमांटिक अंदाज
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। सैफ अली खान भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। अब निर्माताओं ने 'देवरा' का दूसरा गाना 'धीरे-धीरे' जारी कर दिया है, जिसमें एनटीआर और जाह्नवी का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। इस गाने को शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।
27 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'देवरा' 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। जाह्नवी इस फिल्म से दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। 'देवरा' में एनटीआर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कोराताला शिवा ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।