LOADING...
हर्षवर्धन राणे की 'सिला' से सादिया खतीब की पहली झलक आई सामने, दिखा धांसू अवतार 
'सिला' से सादिया खतीब की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sadiaakhateeb)

हर्षवर्धन राणे की 'सिला' से सादिया खतीब की पहली झलक आई सामने, दिखा धांसू अवतार 

Jul 11, 2025
02:14 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे जल्द ही फिल्म 'सिला' में नजर आएंगे। इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा में उनकी जोड़ी सादिया खतीब के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। हर्षवर्धन के बाद अब 'सिला' ने सादिया की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वह खून से लथपथ दिख रही हैं। पोस्टर में उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। वह हाथ में तलवार लिए एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं।

सिला

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर

निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मुद्दतों के बाद मिली शिद्दतों वाली मोहब्बत, काफी भी सिर झुका ले- सिला है ऐसी इबादत का।' इस फिल्म के निर्देशन की कमान ओमंग कुमार ने संभाली है, जिन्हें 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। हर्षवर्धन और सादिया के अलावा 'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, वहीं इप्सिता भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए पोस्टर

परिचय

आखिर हैं कौन सादिया?

सादिया ने फिल्म 'शिकारा' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। सादिया फिल्म 'रक्षा बंधन' में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं। सादिया आखिरी बार फिल्म 'द डिप्लोमैट' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ काम किया था। शिवम नायर इस फिल्म के निर्देशक हैं।