अभिनेत्री सबा सौदागर ने बॉयफ्रेंड चिन्तन शाह संग रचाई शादी, बोलीं- मेरी जिंदगी बदलने वाली है
वेब सीरीज 'गंदी बात' और 'क्रैकडाउन' जैसे शोज के लिए जानी जाने वालीं मशूहर अभिनेत्री सबा सौदागर और लेखक-निर्देशक चिन्तन शाह हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने मंगलवार को अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज (11 मई) को सबा और चिन्तन अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में गोवा में सात फेरे लेने वाले हैं।
सबा ने कही ये बात
हालिया में दिए एक इंटरव्यू में सबा ने कहा, "हम केवल उन लोगों को ही शादी में बुलाना चाहते हैं जो वाकई हमारे लिए खुश हैं। हमारे इस खास और बड़े दिन का हिस्सा बनें। बस इस पल को बिना किसी औपचारिकता के अपने प्रियजनों के साथ साझा करना चाहती हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत खुश हूं। चिन्तन से शादी करने के बाद मेरी जिंदगी बदलने वाली है। मैं अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर सकती। यह अविश्वसनीय है।"