Page Loader
एक्शन से भरपूर राजामौली की फिल्म 'RRR' का हिंदी ट्रेलर रिलीज
फिल्म 'RRR' का हिंदी ट्रेलर रिलीज

एक्शन से भरपूर राजामौली की फिल्म 'RRR' का हिंदी ट्रेलर रिलीज

Dec 09, 2021
06:20 pm

क्या है खबर?

एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का ट्रेलर हिंदी समेत सभी भाषाओं में रिलीज हो गया है। ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस ने अभी से इस फिल्म को सुपरहिट करार दे दिया है और ट्रेलर देखने के बाद फैंस यह भी कह रहे हैं कि 'बाहुबली' का रिकॉर्ड टूटने वाला है। फिल्म के ट्रेलर का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। आइए देखते हैं कैसा है 'RRR' का ट्रेलर।

ट्रेलर

एक्शन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इस फिल्म के सभी भाषाओं के ट्रेलर आज रिलीज कर दिए गए हैं। सिनेमाघरों और इंटरनेट पर ट्रेलर रिलीज करने के साथ चार शहरों में इवेंट रखे गए थे। ट्रेलर जबरदस्त एक्शन में लिपटा हुआ है। फिल्म के सभी मुख्य किरदारों को ट्रेलर में जगह मिली है। फिल्म के एक्शन सीन देख आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। राम चरण और जूनियर एनटीआर के डायलॉग भी बेहद धांसू हैं। इसमें अजय देवगन की दमदार झलक भी देखने को मिली है।

किरदार

आलिया भी लगीं खूबसूरत

ट्रेलर में आलिया भट्ट का लुक पूरी तरह दक्षिण भारतीय ट्रेडिशन से प्रेरित है और वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। आलिया के किरदार का नाम सीता है, जो राम चरण के ऑपोजिट नजर आएंगी। आलिया भट्ट की एंट्री एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर होती है, जो फिल्म का रुख बदल देती है। बता दें कि इस फिल्म से आलिया ने साउथ में कदम रखा है। उनकी यह फिल्म फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

ट्रेलर देखकर इस बात पर शक नहीं किया जा सकता कि यह फिल्म राजामौली की 'बाहुबली' को जबरदस्त टक्कर देगी। ट्रेलर दोस्ती, धोखेबाजी और देशभक्ति की भावनाओं से भरपूर है। अगर आप एक्शन प्रेमी हैं तो आपको फिल्म देखने में काफी मजा आने वाला है।

रिलीज

अगले साल 7 जनवरी को पर्दे पर आएगी फिल्म

'RRR' अगले साल 7 जनवरी को रिलीज होगी। हालांकि, यह इस साल 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से फिल्म की शूटिंग बाधित हुई और रिलीज टल गई। इस दौरान सिनेमाघर भी बंद रहे थे। राजामौली फिल्म की भव्यता और विशालता के कारण इसे बड़े पर्दे पर ही रिलीज करना चाहते थे, इसलिए OTT प्रस्तावों को ठुकरा दिया गया। फिल्म को 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।

कहानी

ब्रिटिश हुकूमत के दौर में स्थापित की गई है फिल्म की कहानी

'RRR' पीरियड फिल्म है, जिसकी कथाभूमि ब्रिटिश हुकूमत के दौर में स्थापित की गई है। फिल्म की कहानी के केंद्र में दो स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्होंने पहले नवाब और फिर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी। इसमें राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में तो जूनियर एनटीआर, कोमाराम भीम की भूमिका में नजर आएंगे। 'RRR' का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी।

जानकारी

नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर भी आएगी फिल्म

फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। थिएटर के बाद यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी, वहीं नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिंदी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में आएगी।