RRR: ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से पहले सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी फिल्म
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कई इतिहास रचे हैं। फिल्म की टीम के साथ इसके प्रशंसकों की नजर अब ऑस्कर पुरस्कार पर है। इसे ऑस्कर की फाइनल लिस्ट में जगह मिल चुकी है, लेकिन फिल्म ऑस्कर अपने नाम कर पाएगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल, खबर है कि निर्माता इसे फिर से रिलीज करने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
तेलुगु राज्यों में फिर से रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, निर्माता फिल्म को दोबारा दर्शकों के बीच लाने के लिए सिनेमाघर और भाषा के चयन के साथ समय पर विचार कर रहे हैं। फिल्म को तेलुगु राज्यों के कुछ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने की तैयारी चल रही है। 12 मार्च को ऑस्कर विजेताओं की घोषणा होगी। उसी हफ्ते 'RRR' एक बार फिर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी, जो प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी। जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' की हुई ऑस्कर में एंट्री
'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर समारोह में अपनी जगह बनाई है। यह बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी के लिए नॉमिनेट हुआ है। एमएम कीरवानी ने इस गाने को कंपोज किया है। गाने को सिर्फ नॉमिनेशन ही नहीं, बल्कि ऑस्कर में जीत के लिए भी बहुत मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता। इसके अलावा इस गाने ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
कीरवानी को मिलेगा पद्मश्री
बता दें कि कीरवानी को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ और कीरवानी का नाम सामने आते ही वह फिर चर्चा में आ गए। राजामौली ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
12 मार्च को होगी ऑस्कर विजेताओं की घोषणा
अकादमी अवॉर्ड ऑस्कर अवार्ड के नाम से लोकप्रिय एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे फिल्म इंटस्ट्री में कलात्मक व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। यह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा हर साल दिया जाता है।95वें अकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजेलिस के डोल्बी थिएटर में होगा। टीवी स्टार जिमी किमेल ऑस्कर को होस्ट करेंगे। बता दें कि 16 मई, 1929 को पहली बार ऑस्कर समारोह का आयोजन हुआ था।
क्या है 'RRR' की कहानी?
इस फिल्म की कहानी राम (रामचरण) और भीम (जूनियर एनटीआर) की है। राम एक बड़े मकसद से अंग्रेजी फौज में शामिल होता है, वहीं भीम एक आदिवासी है, जिसके जंगल के समुदाय से एक छोटी बच्ची को बंधक बनाकर अंग्रेज अधिकारी ले जाते हैं और उस पर जुल्म करते हैं। इसी बीच राम और भीम दोनों एक संयोग से टकराते हैं, फिर कैसे यह दोस्ती, देशभक्ति की कहानी और भाईचारे में बदलती है, यही फिल्म का पूरा सार है।