मिमोह चक्रवर्ती की 'रोश' का ट्रेलर जारी, 12 मई को रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रोश' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अब जयवीर पंघाल द्वारा निर्देशित 'रोश' का ट्रेलर सामने आ चुका है। इसके साथ निर्माताओं ने 'रोश' का नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें मिमोह का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है।
फिल्में
'रोश' में नजर आएंगे ये कलाकार
'रोश' में मिमोह के अलावा यश राज, निकिता सोनी और अलीना राय जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्माण सचिन गर्ग, अमृत एच सोनी और जयवीर पंघाल ने मिलकर किया है।
इसके साथ ही मिमोह बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' में नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री नेहा शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।
'जोगीरा सारा रा रा' भी 12 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
‘ROSH’ TRAILER OUT NOW… 12 MAY RELEASE… #Rosh - starring #MimohChakraborty, #YashRaj, #NikitaSoni and #AlinaRai - to release in *cinemas* on 12 May 2023… #RoshTrailer: https://t.co/MO8Jssxmco
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2023
Directed by Jayveer Panghaal… Produced by Sachin Garg, Amrut H Soni and Jayveer… pic.twitter.com/nHjluJT4y8