Page Loader
'मिशन फ्रंटलाइन' से OTT डेब्यू करेंगे रोहित शेट्टी, 20 जनवरी को होगा प्रसारण
'मिशन फ्रंटलाइन' से OTT डेब्यू करेंगे रोहित शेट्टी

'मिशन फ्रंटलाइन' से OTT डेब्यू करेंगे रोहित शेट्टी, 20 जनवरी को होगा प्रसारण

Jan 15, 2022
08:53 pm

क्या है खबर?

रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस पर खोई रौनक वापस लौटा दी थी। कोरोना वायरस की महामारी में भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ फिल्म में लीड रोल में थे। अब थिएटर में दर्शकों का प्यार हासिल करने के बाद रोहित 'मिशन फ्रंटलाइन' से OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करेंगे। इस शो का प्रसारण 20 जनवरी को डिस्कवरी प्लस पर होगा।

रिपोर्ट

सीमाओं पर जवानों के रहन-सहन का अनुभव करेंगे रोहित

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित टीवी सीरीज 'मिशन फ्रंटलाइन' से OTT पर अपना पदार्पण करेंगे। यह शो सीमाओं पर तैनात सशस्त्र बलों के जीवन पर प्रकाश डालता है। सशस्त्र बलों के जीवन की कहानियों के इस शो के जरिए प्रस्तुत किया जाता है। रोहित एक स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के सिपाही के रूप में कदम रखेंगे और अनुभव करेंगे कि यूनिट कैसे रहती है। कठिन स्थानों पर जवानों की पोस्टिंग को भी दिखाया जाएगा।

शूटिंग

श्रीनगर और उसके आसपास के स्थानों पर हुई शूटिंग

रोहित के इस शो को श्रीनगर और उसके आसपास के स्थानों पर शूट किया गया है। कुणाल कोचर इस शो के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। वह भी रोहित की खूबियों से भलिभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि रोहित एक्शन के पर्याय हैं और उनका कोई मुकाबला नहीं है। कुणाल ने कहा, "रोहित की फिल्में देशभक्ति, साहस और जोश को दर्शाती हैं और 'मिशन फ्रंटलाइन' के लिए उनसे बेहतर फिट कोई नहीं हो सकता।"

बयान

शो को लेकर निर्देशक कुणाल ने कहा कहा?

इस शो को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए निर्देशक कुणाल ने कहा, "विशेष यूनिट के साथ श्रीनगर के सुरम्य इलाकों में शूटिंग करना एक बिल्कुल असली अनुभव था और रोहित की उपस्थिति ने इसमें बहुत ऊर्जा जोड़ दी। रोहित को बिल्कुल अलग किरदार में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हमें यकीन है कि दर्शकों को शो देखने में मजा आएगा।" इससे पहले रोहित स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' को होस्ट कर चुके हैं।

जानकारी

शो में दिख चुके हैं सारा और राणा दग्गुबाती

'मिशन फ्रंटलाइन' में सारा अली खान भी नजर आ चुकी हैं। इस शो से उनके लुक को खूब पसंद किया गया था। इसमें सारा को असम में वीरांगना फोर्स बनकर एक्शन करते हुए दिखाया गया था। राणा दग्गुबाती भी शो में दिख चुके हैं।

वर्कफ्रंट

इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं रोहित

रोहित ने निर्देशक के तौर पर 2003 में आई 'जमीन' से करियर शुरू किया था। उन्होंने 'गोलमाल' सीरीज, 'सिंघम' सीरीज, 'सिम्बा' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिलहाल वह रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म 'सर्कस' पर काम कर रहे हैं। वह इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर भी चर्चा में हैं। रोहित अपनी यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बना रहे हैं और इसका प्रसारण भी अमेजन प्राइम पर ही होगा।