जन्मदिन विशेष: रोहित शेट्टी हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानिए गाड़ियों का कलेक्शन
निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपने करियर में कई शानदार एक्शन फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं। उन्होंने 'सूर्यवंशी', 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'ऑल द बेस्ट', 'बोल बच्चन', 'सिंघम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'सिंबा' जैसी कई चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। हालांकि, पिछले साल आई उनकी 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। 14 मार्च को रोहित अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में क्या आप जानते हैं रोहित कितनी करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं?
रोहित ने किया बतौर स्पॉटबॉय भी काम, अब 300 करोड़ के मालिक
रोहित ने 17 साल की उम्र में बतौर सहायक निर्देशक भारतीय सिनेमा में कदम रखा था। वह अजय देवगन की 'फूल और कांटे' में सहायक निर्देशक थे। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने तब्बू और काजोल जैसी अभिनेत्रियों के साथ बतौर स्पॉटबॉय भी काम किया है। इसके बाद 2003 में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'जमीन' के साथ उन्होंने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब रोहित करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
मुबंई में है आलीशान घर
रोहित एक प्रोजेक्ट के लिए करीब 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वह फिल्मों के अलावा 'खतरों के खिलाड़ी' से भी मोटी कमाई कर रहे हैं। रोहित का नवी मुंबई में एक आलीशान घर है। यह एक 10 मंजिला इमारत है जिसकी ऊपरी 2 मंजिल पर रोहित रहते हैं। नीचे उनकी कार और मोटरसाइकिलों की पार्किंग है। रोहित के पास कई महंगी गाड़ियां हैं, जिसमें लेम्बोर्गिनी उरुस, BMW, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज और मस्टांग शामिल हैं।