जन्मदिन विशेष: रोहित शेट्टी की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें बॉलीवुड की 'हिट मशीन'
रोहित शेट्टी की गिनती बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्शन निर्देशकों में होती है उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। उन्हें हिट की गारंटी माना जाता है। वो बात अलग है कि पिछली बार आई 'सर्कस' ने उनका सुपरहिट फिल्में देने का रिकॉर्ड खराब कर दिया। 14 मार्च को रोहित अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस मौके पर आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने उन्हें बॉक्स ऑफिस का किंग बनाया।
'गोलमाल '
बॉलीवुड को 'गोलमाल' फिल्म सीरीज देने वाले रोहित ही हैं। इस फिल्म का पहला भाग 2006 में आया था। लगभग 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 46 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का चौथा भाग 'गोलमाल अगेन' 2017 में आया और 70 करोड़ रुपये के बजट में बने इसके सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म का मजा आप हॉटस्टार पर ले सकते हैं।
'सिंघम'
2011 में आई रोहित के निर्देशन में बनी 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल नजर आई थीं। 41 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। 2014 में रोहित 'सिंघम रिटर्न्स' लेकर आए, जिसे बनाने में 70 करोड़ रुपये की लागत आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर हैं।
'बोल बच्चन'
इस फिल्म के लिए अजय देवगन और रोहित फिर साथ आए और लोगों ने फिर उन्हें सर आंखों पर बिठा लिया। 2012 में आई इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी थे। लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 165 करोड़ रुपये बटोरे। 'बोल बच्चन' न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों को भी बेहद पसंद आई। तेलुगु में भी 'मसाला' नाम से इसका रीमेक बनाया गया। फिल्म हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
'चेन्नई एक्सप्रेस'
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्देशन की कमान भी रोहित ने ही संभाली और यह सुपर-डुपरहिट हुई। महज 70 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने लगभग 423 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई थी। लंबे समय तक यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी रही थी। आज भी जब यह टीवी पर आती है तो दर्शक इसे बड़े चाव से देखते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'सिंबा'
2018 में आई इस फिल्म में रोहित ने पहली बार रणवीर सिंह के साथ काम किया और दोनों की जोड़ी हिट रही। यह तेलुगु फिल्म 'टेंपल' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में रणवीर की जोड़ीदार सारा अली खान बनीं और दोनों पर प्रशंसकों ने जमकर प्यार लुटाया। सारा ने इसमें 'सिंबा' की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमाए। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर है।