
'रॉकी और रानी...' के नाम बड़ी उपलब्धि, अब बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी फिल्म
क्या है खबर?
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'को रिलीज हुए 1 महीना बीत चुका है, लेकिन फिल्म अब भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, वहीं फिल्म की कहानी और किरदारों की भी दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने सराहना की है।
अब खबर है कि इस फिल्म को लोकप्रिय बुसान फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
उपलब्धि
धर्मा प्रोडक्शंस ने जताई खुशी
'रॉकी और रानी...' को प्रतिष्ठित बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2023 के 'ओपन सिनेमा' श्रेणी के तहत प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक दिल वाला इमोजी साझा कर लिखा, 'आपका प्यार है तो सब है।'
इसके साथ जिन 4 फिल्मों को जगह मिली है, उनमें फ्रांस से 'डॉगमैन' और 'द एनिमल किंगडम', जापान से 'रिवॉल्वर लिली' और हांगकांग से 'वन मोर चांस' शामिल है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए धर्मा प्रोडक्शंस का पोस्ट
Love knows no boundaries, and it now reaches the @busanfilmfest!#RockyAurRaniKiiPremKahaani has been selected in the prestigious #BusanInternationalFilmFestival2023 for the Open Cinema section.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 5, 2023
Aapka love hai toh sab hai!💜#RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana… pic.twitter.com/OXN26W3rdv
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यह महोत्सव 4 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेगा। इस साल यहां कुल 269 फिल्में दिखाई जाएंगी। बुसान फिल्म महोत्सव का आयोजन हर साल दक्षिण कोरिया में होता है। यह एशिया के बड़े फिल्म महोत्सवों में से एक है। इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी।
पनसपन
7 साल बाद इस फिल्म से निर्देशन में लौटे करण
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रोडक्शन का काम तो करण ने संभाला ही, इसी के साथ उन्होंने इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उठाई।
करण ने इस फिल्म के जरिए 7 साल बाद निर्देशन में वापसी की। इससे पहले 2016 में रिलीज हुई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिए करण निर्देशक की कुर्सी पर बैठे थे।
फिल्म रिलीज होने के बाद करण के निर्देशन की चारों ओर खूब तारीफ हुई।
कलेक्शन
जानिए फिल्म की कमाई
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है।
इस फिल्म ने भारत में 180 करोड़ रुपये तो दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह फिल्म बीती 28 जुलाई को रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है।
पोल
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आपको किसका अभिनय ज्यादा पसंद आया?
भारतीय फिल्में
इन भारतीय फिल्मों को भी मिली बुसान फिल्म महोत्सव में जगह
कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' की इस फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग हो चुकी है। अनंत महादेवन की फिल्म 'बीटरस्वीट' भी यहां पहुंच चुकी है।
उत्तराखंड की भोटिया जनजाति पर केंद्रित फिल्म 'पताल-ती' भी इस महोत्सव में शामिल हो चुकी है।
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम', फिल्म 'गली बॉय', इमरान हाशमी की फिल्म 'हरामी', इवान अय्यर की 'मील पत्थर', बंगाली फिल्म 'कैपटिव', कन्नड़ भाषा की 'पिंकी एली' और 'शिवम्मा' जैसी कई फिल्मों ने बुसान फिल्म महोत्सव में भारत का मान बढ़ाया।