Page Loader
शबाना आजमी ने आलिया भट्ट के साथ साझा की अनदेखी तस्वीर, बोलीं- आप शीर्ष पर हैं 
शबाना आजमी ने आलिया भट्ट के साथ साझा की अनदेखी तस्वीर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@azmishabana18)

शबाना आजमी ने आलिया भट्ट के साथ साझा की अनदेखी तस्वीर, बोलीं- आप शीर्ष पर हैं 

Aug 29, 2023
03:56 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ नजर आ रही हैं। शबाना ने तस्वीर साझा करते हुए एक नोट भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी प्यारी प्यारी आलिया भट्ट। मैं इस बात पर गर्व से फूल जाती हूं कि आप अभिनय की दुनिया में शीर्ष पर हैं। नजर ना लगे।'

रॉकी और रानी...

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में साथ नजर आई थीं शबाना और आलिया

शबाना और आलिया को हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को टिकट खिड़की पर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में इसका कारोबार 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसमें रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर