
युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों पर RJ महवश ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं सिंगल हूं
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा चर्चा में हैं। दोनों के रास्ते कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। बीते 20 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक पर मोहर लगाई।
धनश्री से तलाक के बाद से ही युजवेंद्र का नाम RJ महवश के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।
अब युजवेंद्र के साथ डेटिंग की खबरों पर RJ महवश ने प्रतिक्रिया दी है।
बयान
19 साल की उम्र में की थी शादी
हाल ही में युवा के साथ खास बातचीत में महवश ने कहा, "मैं बिल्कुल सिंगल हूं और मुझे आज के समय में शादी का समझ नहीं आता। मैं तभी रिलेशनशिप में आऊंगी, जब मुझे शादी करनी होगी। फिलहाल मैं शादी नहीं कर रही हूं।"
इस पॉडकास्ट में महवश ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। RJ ने बताया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में एक लड़के से सगाई की थी, लेकिन शादी के पहले उनका रिश्ता खत्म हो गया।
प्रतिक्रिया
मैं अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी- महवश
इससे पहले भी महवश ने युजवेंद्र संग डेटिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने लिखा था, 'यह देखना मजेदार है कि अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं। अगर आप किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ देखे जाते हैं तो क्या इसका मतलब है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? माफ करें, यह कौन-सा साल है? मैं 2-3 दिनों से धैर्य रख रही हूं, लेकिन मैं किसी PR टीम को नाम घसीटने नहीं दूंगी। लोगों को शांति से रहने दें।'
परिचय
जानिए कौन हैं महवश
महवश एक जानी-मानी रेडियो जॉकी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग 14 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
महवश अभिनय भी करती हैं और उन्होंने 'सेक्शन 108' नाम की एक फिल्म भी बनाई है।
अनंत अंबानी की शादी के रिसेप्शन में भी इन्हें देखा गया था। जल्द ही वह अमेजन प्राइम के एक शो में भी नजर आने वाली हैं।
24 साल की महवश को 'बिग बॉस 14' से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक का प्रस्ताव भी मिल चुका है।
शादी
शादी कब हुई थी चहल और धनश्री की शादी?
चहल और धनश्री की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी।
दरअसल, क्रिकेटर ने धनश्री का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए सपंर्क किया था। फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई।
दिसंबर 2020 में धनश्री और चहल शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, अब 4 साल की शादी के बाद ये जोड़ी तलाक लेकर अलग हो गई है।