
रॉनी स्क्रूवाला की हॉरर कॉमेडी फिल्म में साथ दिखेंगे रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा
क्या है खबर?
रितेश देशमुख और 'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं। इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
अब खबर सामने आ रही है कि रितेश और सोनाक्षी रॉनी स्क्रूवाला की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को रितेश और सोनाक्षी की फ्रेश जोड़ी पर्दे पर दिखेगी।
अभी इस फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है।
रिपोर्ट
सोनाक्षी और रितेश ने साइन की फिल्म
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी ने रॉनी की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को साइन किया है। इस फिल्म में उनके साथ रितेश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
सूत्र की मानें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी और रितेश दोनों ने यह फिल्म साइन कर ली है और अपने मौजूदा असाइनमेंट को पूरा करने के बाद वह इस प्रोजेक्ट के काम में लगेंगे।
फिल्म को डेब्यूटेंट डायरेक्टर द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
सूचना
रितेश और सोनाक्षी पहली बार आएंगे साथ नजर
रितेश और सोनाक्षी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की थीम हॉरर कॉमेडी जैसी ही होगी लेकिन यह दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' और 'रूही' से अलग होगी।
फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर के आसपास राजस्थान के मंडावा में शुरू होने की उम्मीद है। इन दोनों कलाकारों को दर्शक बिल्कुल नए अवतार में देखने के लिए उत्सुक हैं।
कामकाज
शशांक घोष की फिल्म से डिजिटल डेब्यू करेंगे रितेश
हाल में खबर आई थी कि शशांक घोष की नेटफ्लिक्स फिल्म से रितेश अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। रजत अरोड़ा ने फिल्म की पटकथा लिखी है।
फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी भी उनके कंधे पर है। रितेश के अन्य प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रही अपनी महत्वाकांक्षी पीरियड ड्रामा की तैयारी शुरू कर दी है।
इस प्रोजेक्ट को 'सैराट' के फेम नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनाक्षी
सोनाक्षी जल्द ही वेब सीरीज 'फालेन' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी। इसके अलावा उन्हें दहेज प्रथा पर आधारित वेब फिल्म 'बुलबुल तरंग' में भी देखा जा सकता है।
सोनाक्षी को आने वाले समय में अजय देवगन की आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा जाएगा।
यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें सोनाक्षी को एक गुजराती महिला के किरदार में देखा जाएगा। यह फिल्म भी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है।