शशांक घोष की नेटफ्लिक्स की फिल्म से डिजिटल डेब्यू करेंगे रितेश देशमुख- रिपोर्ट
क्या है खबर?
देश में मौजूदा हालात में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्में या सीरीज देखने का प्रचलन बढ़ा है। हाल में कई फिल्मों को इस प्लेटफॉर्म पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
इसके मद्देनजर फिल्म समीक्षक और मेकर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा कंटेंट बनाने में रुचि दिखा रहे हैं। अब खबर सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेता रितेश देशमुख नेटफ्लिक्स की फिल्म से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे।
खबरों की मानें तो इस फिल्म को शशांक घोष निर्देशित करेंगे।
रिपोर्ट
रजत अरोड़ा ने लिखी फिल्म की पटकथा
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश शशांक की फिल्म से डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं।
शशांक ने इससे पहले सोनम कपूर की 'खूबसूरत (2014)' और करीना कपूर की 'वीरे दी वेडिंग (2018)' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है।
रजत अरोड़ा ने फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी भी उनके कंधे पर है।
रजन ने 'किक', 'द डर्टी पिक्चर', 'एक विलेन ' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी है।
सूचना
रितेश के साथ दिखेंगी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री
सूत्र की मानें तो फिल्म में रितेश के साथ एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के दिखने की उम्मीद है। अभी इस फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है।
फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस शेड्यूल को आगे टाल दिया गया है। अब इस वेब फिल्म की शूटिंग कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध हटने के बाद जुलाई में शुरू होने की संभावना है।
यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जो 2022 में रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं रितेश
रितेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रही अपनी महत्वाकांक्षी पीरियड ड्रामा की तैयारी शुरू कर दी है।
इस प्रोजेक्ट को 'सैराट' के फेम नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रितेश ने रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले बन रही एक और फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म पर काम छत्रपति शिवाजी के प्रोजेक्ट से पहले शुरू हो सकता है।
करियर
दिलचस्प रहा रितेश का फिल्मी करियर
रितेश बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से की थी।
रितेश की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'मरजावां' है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह निगेटिव किरदार में नजर आए थे। फिल्म में रितेश के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतरिया भी नजर आई थीं।
रितेश को 'बागी 3', 'ड्रीम गर्ल', 'टोटल धमाका' और 'हाउसफुल 4' जैसी चर्चित फिल्मों में भी देखा गया है।