
शाद अली की फिल्म में दिखेंगे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
क्या है खबर?
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार हैं। पति-पत्नी की जोड़ी को रूपहले पर्दे पर खूब प्यार मिला है। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है।
खबरों की मानें तो ये दोनों निर्देशक शाद अली की फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक कपल के रूप में एक बार फिर दोनों की जुगलबंदी देखने लायक होगी।
फैंस अभी से इस फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए हैं।
रिपोर्ट
अगले साल के मध्य में शुरू होगा प्रोजेक्ट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश और जेनेलिया निर्देशक शाद की अगली फिल्म में नजर आएंगे।
एक सूत्र ने कहा, "फिलहाल बिना शीर्षक वाली इस फिल्म को शाद निर्देशित करेंगे। फिल्म में रितेश और जेनेलिया मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले हैं। उन्हें वास्तव में फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है और वे इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए उत्सुक हैं। अगले साल के मध्य में इस प्रोजेक्ट के शुरू होने की उम्मीद है।"
निर्देशन
इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं शाद
शाद इससे पहले 'साथिया', 'बंटी और बबली' और 'सूरमा' का निर्देशन कर चुके हैं। न्यूज पोर्टल ने इस खबर को लेकर मेकर्स से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रितेश और जेनेलिया को काफी समय से पर्दे पर एक कपल के रूप में नहीं देखा गया है। पिछले साल उन्हें एक शॉर्ट फिल्म 'आशेची रोषणाई' में देखा गया था।
उन्होंने शो 'लेडीज वर्सेस जेंटलमेन' को भी होस्ट किया है।
अन्य फिल्म
मराठी फिल्म 'वेड' को लेकर चर्चा में है कपल
रितेश मराठी फिल्म 'वेड' से निर्देशन में कदम रखेंगे और इस फिल्म की हीरोइन बनेंगी उनकी पत्नी जेनेलिया। रितेश ने हाल में इस फिल्म का ऐलान किया था।
रितेश ने खुद बताया था कि 'वेड' का मतलब होता है पागलपन। मुंबई फिल्म कंपनी द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म में निर्देशन के अलावा रितेश अभिनय की कमान भी संभालेंगे।
टेलीविजन अभिनेत्री जिया शंकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म 12 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।
शुरुआत
जेनेलिया-रितेश ने 'तुझे मेरी कसम' से की थी करियर की शुरुआत
रितेश और जेनेलिया की मुलाकात 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। खास बात यह है कि दोनों ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी इसी फिल्म से की थी।
इसके एक साल बाद दोनों फिल्म 'मस्ती' में दिखे थे और फिर उन्होंने लंबा ब्रेक लिया था।
2012 में फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में एक बार फिर दर्शकों को यह जोड़ी देखने को मिली। इसी साल जेनेलिया और रितेश ने शादी भी रचाई थी।
जानकारी
इन फिल्मों में भी दिखाई देंगे रितेश
रितेश फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में दिखाई देंगे। शशांक घोष के निर्देशन में बन रही यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'ककुड़ा' में भी दिखेंगे।