ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025: 3 बार पुरस्कार जीत चुके रिकी केज को चौथी बार मिला नामांकन
संगीत जगत के सबसे बड़े अरै प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ग्रैमी अवॉर्ड्स में नामांकन पाने वाले कलाकारों का ऐलान हो चुका है। भारतीय मूल के म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को चौथी बार ग्रैमी नामांकन मिला है। सितार वादक और गायिका अनुष्का शंकर का भी नाम शामिल है। उधर पॉप गायिका बियॉन्से 11 नामांकन के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्हाेंने संगीत जगत में अब तक सबसे ज्यादा ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
इस एल्बम के लिए मिला रिकी को नामांकन
भारतीय मूल के संगीतकार रिकी केज को 67वें ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वह 3 बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता हैं। अब रिकी चौथे नामांकन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनके म्यूजिक एल्बम 'ब्रेक ऑफ डॉन' को बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम की श्रेणी में नामांकन मिला है। रिकी अपने शानदार संगीत के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उनका एल्बम 'ब्रेक ऑफ डॉन' संगीत के प्रति उनके जुनून का उदाहरण है।
रिकी ने जाहिर की खुशी
रिकी ने इस पर कहा, "ब्रेक ऑफ डॉन को नामांकन मिलने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एल्बम मेरे लिए बेहद खास है, जो हमारे लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए संगीत में मेरे विश्वास को दर्शाता है।" यह एल्बम मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का एक प्रयास है। दुनियाभर में मानसिक सेहत को लेकर बढ़ रही समस्याओं को देखते हुए इसे तैयार किया गया है। 'ब्रेक ऑफ डॉन' प्राचीन भारतीय रागों से प्रेरित है।
भारत से इनका नाम भी शामिल
इसी श्रेणी में भारतीय मूल की सितार वादक, गायिका-गीतकार और पंडित रवि शंकर की बेटी अनुष्का का एल्बम 'चैप्टर 2: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन' भी शामिल है। उधर भारतीय मूल की कलाकार राधिका वेकारिया का एल्बम 'वॉरियर्स ऑफ लाइट', उद्यमी और कलाकार चंद्रिका टंडन के एल्बम 'त्रिवेणी' भी इस बार ग्रैमी पुरस्कार समारोह में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है। अब देखना यह होगा कि आखिरकार इनमें से कौन ग्रैमी अपने नाम करेगा।
बियॉन्से का रहा बोलबाला
बियॉन्से ने अपने करियर में 32 ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं, और अब 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में उन्होंने 11 नामांकन के साथ फिर बाजी मार ली है। ये नॉमांकन उन्हें उनके एल्बम काउबॉय कार्टर के लिए मिले हैं, जो 'एल्बम ऑफ द ईयर', 'रिकॉर्ड ऑफ द ईयर' और 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' जैसी श्रेणी में ग्रैमी के लिए भिड़ने को तैयार है। बियॉन्से को पॉप, रैप, कंट्री और अमेरिकाना जैसी कई अलग-अलग श्रेणियों में भी नामांकन मिला है।
रिकी किसी परिचय के मोहताज नहीं
रिकी एक जाने-माने भारतीय म्यूजिक कंपोजर हैं। उनका जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन जब वह 8 साल के थे तो उनका परिवार बेंगलुरु में आकर बस गया था। उनके माता-पिता भारतीय ही हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN)) हेडक्वॉर्टर सहित कई प्रतिष्ठित जगहों पर प्रस्तुति दी है। रिकी ने 30 देशों में 100 संगीत पुरस्कार जीते हैं। रिकी को उनके काम के लिए यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन आर्टिस्ट और यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।