वैलेंटाइन डे पर ऋचा चड्ढा ने किया फिल्म 'आखिरी सोमवार' का ऐलान, खुद लिखी प्रेम कहानी
क्या है खबर?
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'फुकरे 3' में नजर आई थीं। इसके बाद वह फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को लेकर चर्चा में रहीं, जिससे ऋचा बतौर निर्माता जुड़ीं। यह उनके होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी।
अब ऋचा अभिनेत्री और निर्माता के बाद राइटर बन गई हैं।
खास बात यह है कि उन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी नई फिल्म 'आखिरी सोमवार' का ऐलान किया है।
नई फिल्म
ऋचा ने लॉकडाउन के दौरान लिखी लव स्टोरी
ऋचा ने ऐलान किया है कि वह खुद अपनी ही लिखी लव स्टोरी में अभिनय भी करने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने खुद फिल्म की कहानी लिखने का फैसला किया। फिल्म का नाम 'आखिरी सोमवार' रखा गया है।
ऋचा सिर्फ निर्माता बनकर खुश नहीं थीं। दूसरे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इसकी कहानी लिखी थी। इसी कहानी पर अब वह खुद अभिनय करने को भी तैयार हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री बेहद उत्साहित हैं।
बयान
ऋचा के अपने अनुभवों से निकली फिल्म की कहानी
ऋचा ने कहा, "यह कहानी मेरे खुद के अनुभवों से निकली है, जो मैंने एक मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में पली-बढ़ी लड़की के रूप में देखे हैं। मेरे सभी बड़े भाई-बहनों ने अपने माता-पिता की पसंद से शादी की है। बचपन से मैंने अपने भाई-बहनों को अरेंज्ड मैरिज के लिए तैयार होते देखा है और वहीं से यह कहानी मेरे मन में आई। मुझे लगता है कि कई परिवार इससे खुद को जोड़ पाएंगे।"
कहानी
टूटने और फिर खुद को समेटने की कहानी लेकर आ रहीं ऋचा
ऋचा बोलीं, "ग्रेजुएट होने के बाद हमारी कई महत्वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन जैसे ही हम नौकरी करने लगते हैं, वो सपने कहीं धुंधले पड़ने लगते हैं और फिर एक समय आता है, जब हम अपने करियर और परिवार के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन समाज इसे 'बहुत देर' मानने लगता है। यही समय हमारे अंदर एक थकान और निराशा पैदा करता है। इसकी कहानी बताती है कि कैसे इंसान टूटता है और फिर खुद को समेटता है।"
किरदार
फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी करती दिखेंगी ऋचा
ऋचा के मुताबिक इस समय फिल्मों में पारिवारिक मनोरंजन की बहुत कमी है और उन्हें लगता है कि अभी उनकी कॉमिक टाइमिंग को पर्दे पर बखूबी भुनाया नहीं गया है। अब इस फिल्म के जरिए उनकी शानदार कॉमेडी देखने को मिलेगी।
आखिरी सोमवार एक अनूठी कहानी होगी, जो प्यार, समाज की उम्मीदों और शादी के सपनों को पूरा करने के लिए उठाए गए संघर्षों को दिखाएगी।
हालांकि, ऋचा ने यह नहीं बताया कि इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा।