ऋचा चड्ढा-अली फजल की फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' ने IFFLA में जीता ग्रैंड जूरी पुरस्कार
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल अपनी निजी जिंदगी और काम को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं, वहीं अब उनके प्रोडक्शन में बनी 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' फिल्म ने उनकी खुशियों को और बढ़ा दिया है। इस फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजेलिस (IFFLA) में ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता है। बॉलीवुड जोड़ी की ओर से निर्मित इस फिल्म का निर्देशन शुचि तलाती ने किया है।
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का यह तीसरा पुरस्कार
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' फिल्म का यह तीसरा पुरस्कार है। हाल ही में इस फिल्म ने रोमानिया में ट्रांसिल्वेनिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और फ्रांस में बियारिट्ज फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता था। फिल्म की सफलता पर खुशी जताते हुए ऋचा ने कहा, "IFFLA में ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है। 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की कहानी हमारे दिल के करीब है। निर्माता के रूप में बेहतर शुरुआत से हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते।"
अली फजल ने भी जताई खुशी
उधर, अली ने भी फिल्म को पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह किसी जादुई सफर से कम नहीं है। सनबर्न से लेकर कान्स और अब IFFLA में मिली हर एक सराहना अच्छी कहानी की क्षमता पर हमारे विश्वास की पुष्टि करती है। हमें मिले प्यार और समर्थन के लिए हम आभारी हैं। साथ ही हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का सफर आगे कहां तक जाएगा।"