
'डॉक्टर जी' और 'मैदान' समेत इन बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज में हो सकती है देरी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की महामारी ने फिल्म जगत को सबसे अधिक प्रभावित किया। इसके कारण कई बड़ी फिल्मों का प्रोजेक्ट बाधित हुआ।
अब जब महामारी का खतरा कम हुआ है, तो लोग बड़ी फिल्मों की रिलीज की राह देख रहे हैं। अभी भी कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो कोरोना के कारण नहीं बल्कि अन्य कारणों से देरी से सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
आइए कुछ ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों पर गौर फरमाते हैं, जिसकी रिलीज में देरी की गुंजाइश है।
#1
मैदान
इस सूची में पहली फिल्म है अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान'। अजय की यह फिल्म नवंबर, 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके प्रोजेक्ट में कई बार देरी हुई।
इसके बाद रिलीज डेट को बदलकर 13 अगस्त, 2021 किया गया। फिर इसे भी बढ़ाकर 15 अक्टूबर किया गया। इसके बाद खबर आई थी कि फिल्म 3 जून, 2022 को रिलीज होगी।
आखिरकार 3 जून को भी फिल्म दर्शकों के बीच नहीं आ पाई।
#2
डॉक्टर जी
आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' के प्रोजेक्ट में देरी की संभावना है। फिल्म की रिलीज डेट 17 जून तय की गई है। खबरों की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि निर्माताओं ने अभी तक कोई आधिकारिक पोस्टर या ट्रेलर जारी नहीं किया है।
फिल्म में आयुष्मान एक डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं। उनकी जोड़ीदार के रूप में रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। इसका निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं।
#3 & 4#
'गोविंदा नाम मेरा' और 'मिशन मजनू'
विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, दोनों फिल्में निर्धारित रिलीज डेट को सिनेमाघरों में नहीं आ पाईं।
पिंकविला ने रिपोर्ट में बताया कि ये फिल्में अब एक नई रिलीज डेट की तलाश में हैं। कुछ पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बाकी है।
ऐसी भी चर्चा है कि 'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन' (10 जून) के क्लैश से बचने के लिए दोनों फिल्मों की रिलीज डेट को टाला गया।
#5
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
रानी मुखर्जी की आगामी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' पर दर्शकों की निगाहें टिकी हैं। हालांकि, इस फिल्म के लिए दर्शकों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है।
यह फिल्म 20 मई को रूपहले पर्दे पर रिलीज होने वाली थी। खबरों की मानें तो 'धाकड़' और 'भूल भुलैया 2' के टक्कर से बचने के लिए इस फिल्म की रिलीज डेट को टाला गया था।
अभी तक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
#6
एक विलेन रिटर्न्स
इस सूची में जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का नाम भी शामिल है। यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है।
29 जुलाई को ही 'थैंक गॉड' रिलीज होने वाली है, जिसके चलते 'एक विलेन रिटर्न्स' की रिलीज के कार्यक्रम को ठंडे बस्ते में डाला जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हालिया रिलीज हुई अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई हैं। चाहे अजय देवगन की 'रनवे 34' हो या फिर आयुष्मान खुराना की 'अनेक'; दर्शकों ने इन फिल्मों को नकार दिया। यही वजह कि मेकर्स फूंक-फूंक कर पांव रख रहे हैं।