'एक विलेन रिटर्न्स' को मिली नई रिलीज डेट, 29 जुलाई को आएगी फिल्म
जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' 8 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित कर दी है। यह फिल्म 29 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने ऑरिजनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। निर्देशक मोहित ने सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट से फैंस को अवगत कराया है।
मोहित ने ट्विटर पर दी जानकारी
मोहित ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को 29 जुलाई, 2022 की नई रिलीज डेट मिली है।' साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म के लीड कलाकारों को टैग किया है। जॉन के अलावा अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले हैं।
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
विलेन की भूमिकाओं में दिखेंगे जॉन और अर्जुन
खास बात यह है कि इस फिल्म में जॉन और अर्जुन विलेन की भूमिकाओं में दर्शकों से मुखातिब होंगे। निर्देशक मोहित के साथ जॉन पहली बार काम कर रहे हैं। वहीं, अर्जुन इससे पहले अपनी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में मोहित के साथ काम कर चुके हैं। दिशा हाल ही में मोहित की फिल्म 'मलंग' में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। यह फिल्म टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही है।
इन फिल्मों से होगा 'एक विलेन रिटर्न्स' का क्लैश
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'थैंक गॉड' के साथ बॉक्स ऑफिस पर 'एक विलेन रिटर्न्स' की टक्कर होने वाली है। 'थैंक गॉड' भी 29 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है। दोनों बॉलीवुड की कमर्शियल फिल्में हैं, इस लिहाज से जबरदस्त क्लैश होने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण भारतीय अभिनेता किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोणा' 28 जुलाई को रूपहले पर्दे पर आएगी। इसमें जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी।
2014 में आई थी फिल्म 'एक विलेन'
'एक विलेन रिटर्न्स' 'एक विलेन' का सीक्वल है। 2014 में आई 'एक विलेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर को अहम भूमिकाओं में देखा गया था। फिल्म में रितेश ने एक साइको सीरियल किलर का किरदार निभाया था। सभी सितारों के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म को केवल 39 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसने 169 करोड़ रुपये कमाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मोहित सूरी ने अपना करियर एक सहायक निर्देशक के तौर पर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 'आशिकी 2', 'मर्डर' और 'कलयुग' जैसी मजेदार फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने 2005 में आई फिल्म 'जहर' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।