रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' अगले साल 20 मई को होगी रिलीज

रानी मुखर्जी ने अपने निर्भीक किरदारों से लोगों का दिल जीता है। ये अलग बात है कि हाल के दिनों में वह दर्शकों को रिझाने में कामयाब नहीं रही हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली 2' ने भी कोई खास कमाल नहीं किया है। अब उनकी आगामी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' पर दर्शकों की निगाहें टिकी हैं। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी है। यह फिल्म अगले साल 20 मई को रिलीज होगी।
समीक्षक तरण आदर्श ने भी दी जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'रानी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' प्रोडक्शन कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट ने भी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान किया है। रानी के 43वें जन्मदिन के मौके पर मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ जी स्टूडियोज ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी।
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
RANI MUKERJI: 'MRS CHATTERJEE VS NORWAY' RELEASE DATE... #MrsChatterjeeVsNorway - starring #RaniMukerji - to release in *cinemas* on 20 May 2022... Directed by #AshimaChibber... OFFICIAL ANNOUNCEMENT... pic.twitter.com/A4PZqwNHes
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2021
रानी ने फिल्म को लेकर क्या कहा था?
हाल में फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पूरी हुई है। एस्टोनिया और भारत के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर फिल्म को शूट किया गया है। फिल्म को लेकर रानी ने कहा था, "वास्तव में अपने जन्मदिन का जश्न मनाने का कोई इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। 25 साल के अपने करियर में मैंने आज सबसे महत्वपूर्ण फिल्म को साइन किया है।" रानी ने बताया था कि उनकी यह फिल्म महिला केंद्रित है।
सच्ची कहानी से प्रेरित होगी फिल्म
रानी ने खुद कहा था कि यह संयोग ही है कि उन्होंने करियर की शुरुआत महिला केंद्रित फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से की थी। 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित होगी। एम्मे एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज के साथ रानी की यह पहली फिल्म होगी। अभिनेत्री रानी ने इस फिल्म को अपने करियर का सबसे महत्वपूर्ण फिल्म बताया है। रानी की इस फिल्म को आशिमा छिब्बर निर्देशित करने वाली हैं।
ऐसी होगी यह फिल्म
फिल्म ऐसी घटना पर आधारित है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों और मानवाधिकारों को झकझोर दिया था। रानी ने बताया था कि फिल्म दुनिया की सभी मांओं को समर्पित है। अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और इसे अक्टूबर में पूरा किया गया।
'मर्दानी 3' को लेकर चर्चा में हैं रानी
रानी 'मर्दानी 3' को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज की दोनों पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। 2014 में आई 'मर्दानी' बाल तस्करी और ड्रग्स के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। 'मर्दानी 2' 2019 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन गोपी पुत्रन द्वारा किया गया था। इस फिल्म में रानी एक जुवेनाइल क्रिमिनल के खिलाफ अभियान छेड़ती हैं। चर्चा है कि गोपी ही रानी की 'मर्दानी 3' का निर्देशन करेंगे।