
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं आयुष्मान खुराना
क्या है खबर?
संजीदा अभिनय से लोगों को मुरीद बनाने वाले आयुष्मान खुराना किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। काफी कम समय में उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है।
इस अभिनेता ने शूजीत सरकार की फिल्म 'विकी डोनर' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। आयुष्मान की यह फिल्म हिट रही और फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए उनकी इन फिल्मों पर नजर डालते हैं।
#1
'एक्शन हीरो'
आयुष्मान महान निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में दर्शकों से मुखातिब होंगे। कोई टॉप अभिनेत्री आयुष्मान के अपोजिट नजर आएंगी।
इस फिल्म को आनंद प्रोड्यूस करने वाले हैं। साथ ही भूषण कुमार की टी-सीरीज भी फिल्म के निर्माण में सहयोग करेगी। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अनिरुद्ध अय्यर के कंधे पर दी गई है।
इससे पहले आयुष्मान और आनंद ने 'शुभ मंगल सावधान' फ्रेंचाइजी में साथ काम किया था।
#2
'डॉक्टर जी'
आयुष्मान 'डॉक्टर जी' को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म इस साल 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान एक डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं।
उनकी जोड़ीदार के रूप में रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। फिल्म से दोनों कलाकारों का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं।
'डॉक्टर जी' के जरिए पर्दे पर पहली बार आयुष्मान और रकुल प्रीत की जोड़ी नजर आएगी।
#3
'अनेक'
आयुष्मान सोशल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'अनेक' में दिखाई देंगे। फिल्म 31 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं।
इससे पहले अनुभव के साथ आयुष्मान 'आर्टिकल 15' में काम कर चुके हैं।
'अनेक' को लेकर आयुष्मान ने कहा था, "एक ऐसे किरदार के लिए, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है। अनुभव के साथ दोबारा जुड़कर बहुत ही रोमांचित हूं। 'अनेक' सिनेमा की एक अलग भाषा की शुरुआत करेगी।"
#4
'स्वतंत्र वीर सावरकर'
देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक से भी आयुष्मान का नाम जुड़ा है। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे।
खबरों की मानें तो इस बायोपिक फिल्म में अभिनेता आयुष्मान को सावरकर के किरदार में देखा जा सकता है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए आयुष्मान मेकर्स की पहली पसंद हैं। फिल्म का शीर्षक 'स्वतंत्र वीर सावरकर' रखा गया है। सावरकर की 138वीं जयंती पर फिल्म की घोषणा हुई थी।