Page Loader
'पठान' के चलते इन फिल्मों की बदल सकती है रिलीज डेट
'पठान' के चलते इन फिल्मों की बदलेगी रिलीज डेट

'पठान' के चलते इन फिल्मों की बदल सकती है रिलीज डेट

Mar 02, 2022
07:45 pm

क्या है खबर?

आज शाहरुख खान ने 'पठान' की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को दर्शकों के बीच आएगी। शाहरुख ने फिल्म का एक टीजर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। करीब चार-पांच साल बाद शाहरुख फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। रिपोर्ट की मानें तो 'पठान' की रिलीज डेट घोषित होने के बाद अब कई फिल्मों की रिलीज डेट बदल सकती है। आइए इस सूची पर डालते हैं नजर।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए 'पठान' का अनाउंसमेंट वीडियो

#1

'फाइटर'

जिस फिल्म की रिलीज डेट टलने की सबसे अधिक संभावना है, वह है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर'। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। चूंकि, 'पठान' के डायरेक्टर भी सिद्धार्थ ही हैं, इसलिए वह नहीं चाहेंगे कि उनकी दो फिल्मों के बीच क्लैश हो। 'फाइटर' की निर्धारित रिलीज डेट 26 जनवरी, 2023 है। बहुत संभव है कि आने वाले दिनों में 'फाइटर' की नई रिलीज डेट घोषित की जाएगी।

#2

'आदिपुरुष'

इस सूची में दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' भी शामिल है। फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है। 'पठान' के कारण इस फिल्म का बिजनेस भी प्रभावित हो सकता है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि 'आदिपुरुष' कम-से-कम तीन से चार सप्ताह तक थिएटर में अच्छी चलेगी। इसलिए शाहरुख की 'पठान' की रिलीज से महज दो सप्ताह पहले फिल्म को रिलीज करना एक जोखिम भरा कदम होगा।

#3

'तेहरान'

कुछ दिनों पहले ही अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म 'तेहरान' की रिलीज डेट घोषित की है। फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर अगले साल 26 जनवरी को आएगी। 'पठान' की तरह जॉन की 'तेहरान' भी एक एक्शन फिल्म है। ऐसे में इस बात की गुंजाइश है कि जॉन शाहरुख की फिल्म 'पठान' से टक्कर मोल लेना नहीं पसंद करेंगे। दूसरी बात यह है कि वह 'पठान' में शाहरुख के को-स्टार भी हैं।

#4

'आरसी 15'

इस सूची में अगली फिल्म साउथ स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'आरसी 15' है। यह पैन इंडिया फिल्म अगले साल संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने वाली है। 'आदिपुरुष' की वजह से पहले से ही फिल्म की रिलीज डेट को बदलने की चर्चा चल रही थी। 'आरसी 15' हिन्दी में भी रिलीज होगी, इसलिए मेकर्स 'पठान' से क्लैश नहीं चाहेंगे।

#5

रणबीर और श्रद्धा की अनटाइटल फिल्म

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर काफी समय से लव रंजन की रोमांटिक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म अगले साल 26 जनवरी को दर्शकों के बीच आएगी। हालांकि, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म अब होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज होगी। स्वाभाविक तौर पर इस फिल्म के मेकर्स भी 'पठान' से टक्कर लेना नहीं चाहेंगे। उम्मीद है कि जल्द इस संबंध में आधिकारिक जानकारी सामने आएगी।