Page Loader
राम चरण की फिल्म 'आरसी 15' की शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगी कियारा आडवाणी
'आरसी 15' की शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगी कियारा

राम चरण की फिल्म 'आरसी 15' की शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगी कियारा आडवाणी

Jul 04, 2021
10:10 pm

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। वह कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम रही हैं। वह इस साल राम चरण की पैन इंडिया फिल्म 'आरसी 15' को लेकर चर्चा में रही हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू होगी। सिंतबर में ही कियारा भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

रिपोर्ट

सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी शूटिंग

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा फिल्म की टीम के साथ सितंबर में 'आरसी 15' की शूटिंग शुरू कर देंगी। खबरों की मानें तो कियारा के साथ साउथ सुपरस्टार राम चरण भी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म का निर्देशन शंकर करेंगे, जबकि दिल राजू के कंधों पर फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी होगी। बताया जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। यह कियारा की पहली साउथ फिल्म होगी।

सूचना

कोरोना के कारण 'आरसी 15' के प्री-प्रोडक्शन का काम हुआ प्रभावित

कियारा फिल्म में फीमेल लीड किरदार में नजर आएंगी। एक सूत्र ने बताया, "मेकर्स पहले जुलाई के पहले सप्ताह में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे थे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण न केवल राम की आगामी फिल्म 'RRR' के शेड्यूल में देरी हुई, बल्कि इससे 'आरसी 15' के प्री-प्रोडक्शन की प्रक्रिया भी धीमी हो गई। हालात सामान्य होने के बाद फिल्म की शूटिंग सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी।"

रिपोर्ट

सलमान को फिल्म के लिए किया गया अप्रोच

कियारा इस फिल्म में राम के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए मेकर्स ने अभिनेता सलमान खान को भी अप्रोच किया था। वह इस फिल्म में एक कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि शंकर चाहते हैं कि सलमान उनकी फिल्म में एक सख्त पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखें। मेकर्स को सलमान के 25-30 दिन चाहिए, ताकि वे इस किरदार की शूटिंग पूरी कर पाएं।

जानकारी

6 महीने के शेड्यूल में फिल्म को किया जाएगा शूट

शंकर 2022 की पहली तिमाही तक 'आरसी 15' की शूटिंग को पूरा करना चाहते हैं। फिल्म को 6 महीने के शेड्यूल में पूरा करने की योजना है। इसके बाद वह अपने अपने निर्देशन की अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। यह फिल्म 'अपरिचित' का आधिकारिक रूपांतरण होगी जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दिलचस्प यह है कि इस फिल्म में भी कियारा नजर आने वाली हैं। कियारा रणवीर की फिल्म में फीमेल लीड किरदार निभाएंगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आगामी फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। फिल्‍म 'शेरशाह' कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्‍टन 'विक्रम बत्रा' के जीवन को केंद्र में रख कर बनाई जा रही है। कियारा फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी नजर आ सकती हैं। इसमें उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे। कियारा को अनीस बज्मी की 'भूल भूलैया 2' में देखा जा सकता है। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं।