प्रभास की फिल्म 'सालार' के लिए करना होगा अब और इंतजार, रिलीज तारीख टली
क्या है खबर?
प्रभास पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'सालार' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
फिल्म पहले 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन ठीक 30 दिन पहले इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।
अब फिल्म की रिलीज से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर प्रशंसक निराश हो सकते हैं।
दरअसल, 'सालार' की रिलीज दोबारा टल गई है। अब इसके सिनेमाघरों में आने का और इंतजार करना होगा।
कारण
इन वजहों से हो रही फिल्म में देरी
प्रशांत नील और होम्बले फिल्म्स ने बीते दिनों घोषणा की थी कि उनकी फिल्म 'सालार' पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा न होने के चलते 28 सितंबर को रिलीज नहीं होगी।
निर्माताओं ने इस एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म की निर्धारित रिलीज तारीख को स्थगित कर आगे बढ़ा दिया था।
इसके अलावा 'सालार' की टीम को लगभग 600 VFX शॉट्स भी अभी प्राप्त नहीं हुए हैं तो अब प्रशांत इसके क्लाइमेक्स को फिर से शूट करना चाहते हैं।
विस्तार
निर्माताओं ने दिया प्रशांत का साथ
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, प्रशांत ने 'सालार' के कुछ हिस्सों को फिर से शूट करने का निर्णय लिया है, जिसमें क्लाइमेक्स भी शामिल है।
सूत्र का कहना है कि प्रशांत ने यह फैसला शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए लिया है। हाल ही में निर्देशक ने जब फिल्म देखी तो उन्हें इसमें सुधार की गुंजाइश लगी।
ऐसे में अब निर्माता प्रशांत के साथ आगे आए हैं और उन्होंने रिलीज में देरी के साथ बजट बढ़ाने का जोखिम भी उठाया है।
फैसला
हितधारक भी फैसले के पक्ष में
सूत्र के मुताबिक, फिल्म के सभी हितधारकों ने इसके कुछ हिस्सों को दोबारा से फिल्माने के निर्देशक के फैसले को सकारात्मक रूप से लिया है क्योंकि यह विचार दर्शकों के लिए सिनेमाई अनुभव को बढ़ाने और शानदार बनाने के लिए है।
सूत्र का कहना है कि बाजार में फिल्म को जितने रुपये में खरीदा जाता है, उसे देखते हुए एक शानदार सिनेमाई अनुभव देना अच्छा होता है। सुधार की गुंजाइश होने पर हमेशा सुधार करना सही है।
रिलीज तारीख
अभी नहीं हुआ रिलीज तारीख का ऐलान
'सालार' के पहले नवंबर में रिलीज होने की बात कही जा रही थी तो अब दोबारा से शूटिंग होने के चलते इसमें और भी देरी हो सकती है।
निर्माता शूटिंग पूरी होने और VFX शॉट्स मिलने के बाद ही नई रिलीज तारीख की घोषणा करेंगे।
इस फिल्म में प्रभास के अलावा जगपति बाबू, श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी, पृथ्वीराज सुकुमारन और टीनू आनंद शामिल हैं।
यह हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और कैटरीन कैफ की 'मेरी क्रिसमस' भी तारीख बदलने के बाद साथ में 15 दिसंबर को रिलीज होंगी।
आगामी फिल्में
प्रभास इन फिल्मों में आएंगे नजर
प्रभास अब फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज 12 जनवरी तो तय है, लेकिन अभी इसके कुछ हिस्से की शूटिंग बाकी है इसलिए रिलीज तारीख आगे भी बढ़ सकती है।
इसके अलावा प्रभास के मांचू विष्णु की फिल्म 'कन्नप्पा' में नयनतारा के साथ नजर आने की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि इसमें प्रभास भगवान शिव और नयनतारा देवी पार्वती का किरदार निभाएंगी।
पोल