'सलार' का पोस्ट-प्रोडक्शन कर्नाटक के गांव में स्थानांतरित, वीडियो लीक होने से बचाने को लिया फैसला
शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने हाल ही में अपनी फिल्म 'जवान' के कुछ वीडियो क्लिप लीक होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में भी मुकदमा दायर कराया था। इस तरह की घटनाओं में इजाफा होने के बाद से फिल्म निर्माता सावधानी बरत रहे हैं। अब निर्देशक प्रशांत नील ने गोपनीयता बनाए रखने के लिए फिल्म 'सालार' के पोस्ट-प्रोडक्शन को कर्नाटक के एक गांव में स्थानांतरित कर दिया है।
पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान सावधानी बरतना जरूरी
पिंकविला के अनुसार, बार-बार लीक हो रही इन वीडियो ने फिल्म निर्माताओं के बीच जागरूकता बढ़ा दी है। ऐसे में सभी फिल्मों के पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं। सूत्र के अनुसार, शूटिंग के दौरान के वीडियो को सुरक्षित रखना इन दिनों काफी कठिन हो रहा है क्योंकि सबकुछ सही करने के बाद भी ये लीक हो रही हैं। ऐसे में प्रशांत ने 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' के पोस्ट-प्रोडक्शन को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का कदम उठाया।
अगले महीने रिलीज हो सकता है ट्रेलर
सूत्र के मुताबिक, प्रशांत ने फिल्म की सभी पोस्ट-प्रोडक्शन गतिविधियों को कर्नाटक के बसरूर गांव में स्थानांतरित किया है, जहां फिल्म के संगीत निर्देशक रवि बसरूर का स्टूडियो है। यहां रवि फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और संगीत की रचना कर रहे हैं, वहीं प्रशांत फिल्म के ट्रेलर और पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। 'सालार' का टीजर पिछले महीने जारी हुआ था और अब इसका ट्रेलर सितंबर के पहले हफ्ते में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सालार इस साल की भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो 28 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। प्रशांत यश अभिनीत 'KGF' फिल्म फ्रेंचाइजी की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म ला रहे हैं और ऐसे में इससे काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद और श्रिया रेड्डी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
'द वैक्सीन वॉर' से होगी 'सालार' की टक्कर
'सालार' के साथ 28 सितंबर को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी रिलीज हो रही है। अब दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' से टकराने के बाद प्रभास की 'राधे श्याम' का पत्ता साफ हो गया था।
प्रभास की आगामी फिल्में
प्रभास अब नाग अश्विन द्वारा निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता की जोड़ी पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ बनी है, वहीं अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे। 600 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाकर 9 मई करने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा प्रभास निर्माता शोबू यरलागड्डा की फिल्म में एक बार फिर अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आएंगे।