
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' के निर्माताओं ने कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ जारी किया कानूनी नोटिस
क्या है खबर?
प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
फिल्म के कलाकारों में दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और कई अन्य नाम भी शामिल हैं।
अब इस फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
दरअसल, निर्माता वैजयंती मूवीज ने कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए कॉपीराइट नोटिस की घोषणा की।
नोटिस
लीक हो गई थीं सेट से कुछ तस्वीरें
इस नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया सहित किसी भी व्यक्ति के जरिए 'कल्कि 2898 AD' से संबंधित किसी भी प्रकार के सीन्स, फुटेज, चित्र, संगीत या किसी अन्य चीज को साझा करना एक आपराधिक अपराध होगा, जो 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय होगा।
'कल्कि 2898 AD' को हाल ही में एक झटके का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरों को लीक कर दिया गया था, जिसके बाद निर्माताओं ने ये कदम उठाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नोटिस
Legal Copyright Notice : #VyjayanthiMovies wishes to inform the public that #Kalki2898AD and all its components are protected by copyright laws. Sharing any part of the film, be it scenes, footage or images, is illegal and punishable. Legal action will be taken as needed, with… pic.twitter.com/wc3rRfRuDJ
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) September 21, 2023