LOADING...
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की नई फिल्म 'लाइकी लाइका' का ऐलान 
राशा थडानी की नई फिल्म 'लाइकी लाइका' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashathadani)

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की नई फिल्म 'लाइकी लाइका' का ऐलान 

Jun 11, 2025
02:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म 'आजाद' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उनकी यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी और इसमें राशा के जोड़ीदार अमन देवगन थे। अब राशा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'लाइकी लाइका' रखा गया है। इस फिल्म में राशा की जोड़ी 'मुंज्या' के अभिनेता अभय वर्मा के साथ बनी है। यह राशा और अभय के बीच पहला सहयोग है।

घोषणा

दोनों की केमिस्ट्री के दीवाने हुए लोग

'लाइकी लाइका' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 2026 की गर्मियों में दर्शकों के बीच आएगी। हालांकि, फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। राशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अभय के साथ फिल्म की घोषणा करती दिख रही हैं। निर्माताओं ने लिखा, 'वो तूफान जैसी और वो शांति का प्रतीक या फिर मामला उल्टा है?' राशा और अभय की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो