
रणवीर सिंह की बेटी 3 महीने की हुई, पोती के लिए दादी ने दान किए बाल
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह की बेटी दुआ पादुकोण सिंह बीते 8 दिसंबर को 3 महीने की हो गई हैं। इस खास मौके पर दुआ की दादी अंजू भवनानी ने बेहद सराहनीय काम किया है।
दरअसल, अपनी पोती के 3 माह के होने पर रणवीर की मां ने अपने सिर के बाल दान कर दिए हैं।
अंजू की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे बाल कटवाती नजर आ रही हैं।
पोस्ट
प्रशंसक कर रहे तारीफ
दादी अंजू के इस नेक काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पोती के तीसरे माह पर दादी अंजू ने एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो दुआ। इस खास दिन को प्यार और उम्मीदों के साथ खूबसूरत अंदाज में मनाना। उम्मीद है कि ये छोटा सा काम मुश्किल समय से गुजर रहे किसी इंसान को सुकून और आत्मविश्वास दे सकता है।'
दीपिका-रणवीर ने बीते 8 सितंबर को बेटी का दुनिया में स्वागत किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Anju Bhavnani, Ranveer Singh’s mother, donated her hair to mark the third-month birthday of her granddaughter, Dua Padukone Singh. pic.twitter.com/YdbjoGVoWd
— Circle Of Bollywood (@CircleBollywood) December 11, 2024