साउथ की फिल्मों में काम करने को तैयार रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से फिल्म '83' को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत से भी कम प्रदर्शन किया है। आने वाले दिनों में रणवीर एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। रणवीर को साउथ में भी दर्शक पसंद करते हैं। हाल ही में उनसे पूछा गया कि क्या वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने क्या जवाब दिया है, आइए जानते हैं।
चुनौतियों का लुत्फ उठाते हैं रणवीर
रणवीर ने कहा, "बॉलीवुड से साउथ की ओर रुख करना काफी मुश्किल होगा। मेरी पत्नी (दीपिका पादुकोण) अब एक बहुभाषी फिल्म में काम कर रही हैं। वह बताती हैं कि अलग भाषा की फिल्म में काम करना कितना कठिन है। यह प्रक्रिया आसान नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं कभी किसी चीज के लिए ना नहीं कहता, इसलिए मैं साउथ फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं, क्योंकि मैं हर नई चुनौती का आनंद लेता हूं।"
साउथ के निर्माताओं संग काम करने में दिखाई दिलचस्पी
रणवीर ने आगे कहा, "मैं हिंदी और अंग्रेजी जानता हूं, लेकिन पूरी तरह से एक अलग भाषा में अभिनय करना सिर्फ एक उच्चारण सीखने तक सीमित नहीं है। मुझे लगता है कि यह बेहद रोमांचक होगा।" उन्होंने कहा, "मुझे तेलुगु, तमिल और यहां तक कि मलयालम सिनेमा में काम करने वाले बहुत से निर्माताओं की फिल्में पसंद हैं। उनके साथ काम कर मुझे बहुत खुशी होगी। मैं उनके साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बात करें दीपिका की तो वह अपने करियर में पहली बार किसी पैन इंडिया फिल्म में काम करने जा रही हैं। साउथ के मशहूर निर्देशक नाग अश्विन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रभास उनके साथ नजर आएंगे।
रणवीर की फिल्म '83' बॉक्स ऑफिस पर हो गई फेल
रणवीर की फिल्म '83', 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी। पहले और दूसरे दिन की कमाई ठीक-ठाक रही, लेकिन फिर फिल्म का कलेक्शन आधे से भी कम रह गया। कुल मिलाकर फिल्म ने 76.23 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म की कहानी 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है और भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखने को मिलती है। इन सब चीजों के बावजूद यह फिल्म दर्शकों के सिनेमाघरों तक लाने में विफल रही है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे रणवीर
रणवीर जल्द ही निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी काम कर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनी है। वह तमिल फिल्म 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक से जुड़े हैं। करण जौहर की फिल्म 'तख्त' भी रणवीर के खाते से जुड़ी है। 'जयेशभाई जोरदार' भी उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।