रणवीर की 'सर्कस' थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, फिल्म के राइट्स बिके- रिपोर्ट

अभिनेता रणवीर सिंह इस साल अपनी फिल्म 'सर्कस' को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स भी खरीद लिए गए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। एक सूत्र ने दावा किया है कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स भारी-भरकम रकम में खरीदे गए हैं। 'लेट्स OTT ग्लोबल' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि फिल्म 'सर्कस' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी। हाल ही में यह बताया गया था कि रोहित अक्टूबर या नवंबर में एक गाने की शूटिंग के लिए गोवा जाने की योजना बना रहे हैं।
'लेट्स OTT ग्लोबल' ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'रणवीर और रोहित की 'सर्कस' थिएटर में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने एक रिकॉर्ड मूल्य पर फिल्म के राइट्स खरीदे हैं।' रोहित और रणवीर की यह तीसरी फिल्म है, जिसमें वे एक साथ काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि रोहित की 'दिलवाले', 'सिंघम' और 'गोलमाल रिटर्न्स' वर्तमान में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं।
LetsOTT Exclusive: Ranveer Singh - Rohith Shetty’s #Cirkus post-theatrical streaming rights bagged by NETFLIX for a record price. pic.twitter.com/8fUpiB5TCV
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) June 28, 2021
इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले टी-सीरीज के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता रणवीर पहली बार इस फिल्म में डबल रोल की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। इसके आलावा इनके को-स्टार वरुण शर्मा को भी डबल रोल में देखा जा सकता है। इस प्रकार इस फिल्म में रणवीर की भूमिका काफी अलग होगी। यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' का रूपांतरण होगा।
इस फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प होगी। इस फिल्म में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकरों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो बचपन में एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं। इसके बाद जब बड़े होकर आपस में मिलते हैं, तो उनकी केमिस्ट्री शानदार होती है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर और वरुण जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं। मालूम हो कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू की गई थी।