LOADING...
करण जौहर की फिल्म 'तख्‍त' पर शुरू हुआ काम, 150 करोड़ रुपये में बनेगी फिल्म
करण जौहर की फिल्म 'तख्‍त' पर शुरू हुआ काम

करण जौहर की फिल्म 'तख्‍त' पर शुरू हुआ काम, 150 करोड़ रुपये में बनेगी फिल्म

Aug 08, 2021
11:32 am

क्या है खबर?

निर्माता करण जौहर काफी समय से फिल्म 'तख्‍त' को लेकर लाइम लाइट में रहे हैं। कुछ महीने पहले खबर आई थी कि करण के इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो करण की फिल्म 'तख्‍त' पर काम शुरू हो गया है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के काम को शुरू कर दिया गया है। यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी।

रिपोर्ट

लाइका प्रोडक्शंस फिल्म के बजट को मुहैया करवाएगी

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तख्‍त' का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है। एक सूत्र ने बताया, "फिल्‍म के प्री-प्रोडक्‍शन का काम फिर से शुरू हो चुका है। पहले फिल्म का प्रोड्यूसर पार्टनर स्‍टार इंडिया था, लेकिन उसे फिल्‍म के 150 करोड़ रुपये का बजट अधिक लग रहा था। इसलिए उसने प्रोजेक्‍ट से अपने हाथ खींच लिए थे। अब स्‍टार इंडिया की जगह लाइका प्रोडक्शंस फिल्म का प्रोड्यूसर पार्टनर हो सकती है। लाइका प्रोडक्शंस फिल्‍म के बजट को मुहैया करवाएगी।"

जानकारी

फिल्म की कहानी में किया जा रहा बदलाव

सूत्र ने बताया कि फिल्म की कहानी में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। अब फिल्म की कहानी दारा शिकोह और औरंगजेब की आपसी लड़ाइयों के साथ उनके प्रेम संबंधों पर केंद्रित होगी। फिल्म में हिन्दू राजाओं के साथ जंग के प्‍लॉट को बदलने का विचार किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग तभी शुरू हो पाएगी, जब फिल्म के सभी कलाकारों के डेट्स मिल जाएंगे। हालांकि, अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

शूटिंग

अगले साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग

इस फिल्म के अहम कलाकार अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। आलिया भट्ट वर्तमान में अपने प्रोडक्‍शन में बनने वाली पहली फिल्‍म 'डार्लिंग्‍स' को लेकर व्यस्त हैं। इसके अलावा उन्हें रणवीर सिंह के साथ करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी शुरू करना है। करण इस फिल्म में निर्देशन की कमान संभालेंगे। कलाकारों की तारीखें मिलने के बाद अगले साल के अंत तक फिल्म 'तख्त' की शूटिंग शुरू हो सकती है।

कहानी

मुगल इतिहास पर आधारित है फिल्म की कहानी

करण जौहर की इस फिल्म में शाहजहां के दो बेटों दारा शिकोह और औरंगजेब के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई को फिल्माया जाएगा। फिल्म में रणवीर, औरंगजेब के भाई दारा शिकोह का रोल करेंगे, जबकि अभिनेता विक्की कौशल मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं।