रणवीर टेलीविजन पर करने जा रहे हैं डेब्यू, KBC से मिलता-जुलता होगा शो
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस अभिनेता ने फिल्म जगत में अपनी प्रतिभा के दम पर विशेष पहचान बनाई है।
इन्होंने बॉलीवुड को कई सफल फिल्में दी है। इस साल वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि रणवीर टेलीविजन की दुनिया में अपना डेब्यू करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि रणवीर का यह टेलीविजन शो अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) से मिलता-जुलता होगा।
जानकारी
KBC की तर्ज पर क्विज शो के फॉर्मेट पर आधारित होगा शो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर जल्द ही कलर चैनल पर प्रसारित होने वाले एक नए रियलिटी शो को होस्ट करते दिख सकते हैं।
खबरों की मानें तो यह रियलिटी शो अमिताभ की 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' की तर्ज पर एक क्विज शो के फॉर्मेट पर आधारित होगा।
यह एक गेम शो होगा जिसमें तस्वीरें दिखाकर कुछ सवाल किए जाएंगे। इस शो में कुल 12 राउंड हो सकते हैं। इस संबंध में अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
सूचना
शो का नाम होगा 'न्यू बिग रियलिटी सीरीज'
रणवीर के इस शो में प्रतिभागियों को कई राउंड से गुजरना होगा। प्रतिभागियों को लाइफलाइन भी उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि वह अधिक से अधिक नकद राशि जीत सकें।
प्रतिभागियों को शो के दौरान तीन लाइफलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा। इनका नाम होगा 'भारत बचाएगा', 'परिवार का प्यार' और 'किस्मत पलट'।
एक सूत्र ने बताया है कि रणवीर को इस टीवी शो के लिए अप्रोच किया गया है। शो का नाम 'न्यू बिग रियलिटी सीरीज' बताया जा रहा है।
जानकारी
शो के विजेता को मिलेगी पांच करोड़ रुपये की राशि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टेलीविजन शो के विजेता को इनामी राशि के तौर पर पांच करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इस शो को आगामी 25 जुलाई से टेलीविजन पर प्रसारित किया जा सकता है।
जानकारी
KBC के आगामी सीजन को होस्ट करते दिखेंगे अमिताभ
अमिताभ KBC के आगामी सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। इस शो का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इस बार 'KBC 13' को बायो बबल बनाकर शूट किया जाएगा।
इस साल भी यह शो सितंबर में ऑन-एयर हो सकता है। कोरोना वायरस के चलते इस बार भी शो में दर्शक नदारद रहेंगे। ऑडियंस पोल के बजाय वीडियो कॉल-ए-फ्रेंड लाइफलाइन दी जाएगी।
इस सीजन में 15 सवाल होंगे, जिनका सही जवाब देकर प्रतिभागी 7 करोड़ रुपये जीत पाएंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणवीर
अभिनेता रणवीर इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। काफी समय से रणवीर, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक छोटी भूमिका मे दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
इसके अलावा रणवीर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' को लेकर चर्चा में हैं। वह 'जायेशभाई जोरदार' में भी नजर आने वाले हैं।