Page Loader
निर्देशक शंकर की फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे रणवीर सिंह

निर्देशक शंकर की फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे रणवीर सिंह

Apr 14, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक शंकर की फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक बनाने की चर्चा काफी समय से चल रही है। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म की हिन्दी रीमेक में अभिनेता रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। अब रणवीर ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर बताया है कि वह इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखने वाले हैं। अभी इस फिल्म का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है।

प्रतिक्रिया

रणवीर ने प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर व्यक्त की खुशी

अभिनेता रणवीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'यह घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं अब भारतीय सिनेमा के दिग्गज शंकर के साथ काम करने वाला हूं। इस फिल्म को मशहूर प्रोड्यूसर जयंतीलाल गडा प्रोड्यूस करेंगे।' इस फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को अगले साल के मध्य में शुरू किया जाएगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए रणवीर का इंस्टाग्राम पोस्ट

बयान

'अन्नियन' को लीड करना सपने के सच होने जैसा है- रणवीर

इस फिल्म का हिस्सा होने को लेकर रणवीर ने कहा, "फिल्म 'अन्नियन' जैसे प्रोजेक्ट को लीड करना किसी कलाकार के लिए सपने के सच होने जैसा है। विक्रम सर हमारे देश की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक हैं। एक कलाकार जिसने ऑरिजनल फिल्म में प्रशंसनीय कार्य किया है और कोई उनकी बराबरी नहीं कर सकता।" उन्होंने आगे कहा कि वह आशा करते हैं कि इस फिल्म की रीमेक को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

जानकारी

ऐसी है 2005 में आई फिल्म 'अन्नियन'

शंकर की सुपर हिट फिल्म 'अन्नियन' 2005 में रिलीज हुई थी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें साउथ सुपरस्टार विक्रम को मुख्य भूमिका में देखा गया था। इसमें अभिनेता विक्रम ने मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति का किरदार निभाया था।

जानकारी

फिल्म को पैन इंडिया के हिसाब बनाया जाएगा

यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी। फिल्म के स्क्रिप्ट को नए सिरे से पैन इंडिया के हिसाब से ढालने की कोशिश की जा रही है। इस फिल्म को आधुनिक VFX तकनीकों के माध्यम से शूट करने का प्लान किया जा रहा है। फिल्म से शंकर 20 साल बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करेंगे। इससे पहले अनिल कपूर अभिनीत 'नायक' का इन्होंने निर्देशन किया था। यह फिल्म भी उनके तमिल पॉलिटिकल ड्रामा 'मुधलवन' की रीमेक थी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणवीर

अभिनेता रणवीर इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। काफी समय से रणवीर, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक छोटी भूमिका मे दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इसके अलावा रणवीर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' को लेकर चर्चा में हैं। वह 'जायेशभाई जोरदार' में भी नजर आने वाले हैं।