Page Loader
नए साल पर रिलीज हो सकती है रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस'

नए साल पर रिलीज हो सकती है रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस'

Feb 09, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

इस साल अपने कई प्रोजेक्ट को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बेहद चर्चा में बने हुए हैं। इस साल उनकी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती हैं। अब खबर आ रही है कि रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' इसी साल 31 दिसंबर को नए साल साल की पूर्व संध्या पर रिलीज हो सकती है। इसके साथ ही रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता अभी से बढ़ गई है।

शूटिंग

फिल्म का ज्यादातर हिस्सा किया जा चुका है शूट

इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू की गई थी। खबरों के मुताबिक, फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट किया जा चुका है। अगर फिल्म की शूटिंग सही समय पर पूरी हो जाती है, तो फिल्म को नए साल की छुट्टियों के बीच रिलीज किया जाएगा। फिल्म के बाकी बच्चे हिस्सों की शूटिंग गोवा और ऊटी में की जाएगी। इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले टी-सीरीज के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है।

रिपोर्ट

पहले भी रणवीर की 'सिम्बा' नए साल पर हुई थी रिलीज

रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल के अवसर पर इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इससे संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इससे पहले भी 2018 में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' नए साल के अवसर पर 28 दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अब फैंस को रणवीर की आगामी फिल्म से ऐसी ही उम्मीदें हैं।

जानकारी

पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे रणवीर

रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता रणवीर सिंह पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। इसके आलावा इनके को-स्टार वरुण शर्मा को भी डबल रोल में दिखा जा सकता है। इस प्रकार इस फिल्म में रणवीर की भूमिका काफी अलग होगी।

कहानी

फिल्म की कहानी है दिलचस्प

यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' का रूपांतरण होगा। फिल्म में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकरों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो बचपन में एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं। इसके बाद जब बड़े होकर आपस में मिलते हैं, तो उनकी केमिस्ट्री शानदार होती है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर और वरुण शर्मा जैसे कलाकार दिखेंगे।

जानकारी

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में है रणवीर

काफी समय से रणवीर, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' की रिलीज के इंतजार में हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की 'तख्त' को लेकर भी चर्चा में हैं। वह 'जायेशभाई जोरदार' में भी दिखेंगे।